संताल परगना में शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल
Advertisement
तबादले के चंद दिन बाद ही लिपिकों का कर दिया डेपुटेशन
संताल परगना में शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल आधा दर्जन लिपिकों का किया गया है डेपुटेशन शिकायत के बाद भी नहीं उठाया जा रहा है कोई ठोस कदम देवघर : क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना प्रमंडल दुमका की अध्यक्षता में मई 2017 की प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक में 50 से ज्यादा अनुसचिवीय […]
आधा दर्जन लिपिकों का किया गया है डेपुटेशन
शिकायत के बाद भी नहीं उठाया जा रहा है कोई ठोस कदम
देवघर : क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना प्रमंडल दुमका की अध्यक्षता में मई 2017 की प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक में 50 से ज्यादा अनुसचिवीय कर्मचारियों का तबादला किया गया था. स्थानांतरित कर्मचारियों को एक पखवारा में नवपदस्थापित कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया. कर्मचारियों ने नवपदस्थापित स्थल पर योगदान कर दिया. महज चंद दिनों के बाद आधा दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति अन्य जगह पर कर दी गयी. स्थानांतरण के बाद पुन: पुराने जगह पर कर्मचारियों के डेपुटेशन की खबर चर्चा में आ गयी है. संताल परगना के डीइओ व डीएसइ कार्यालय के अलावा रांची मुख्यालय में चर्चा आम है कि जब लिपिकों का तबादला किया गया, तो पुन: वापस उसे जिले में कैसे डेपुटेशन किया गया.
इस वजह से विभिन्न कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीएसइ कार्यालय दुमका में पदस्थापित मो बेलाल सिद्दीकी को डेपुटेशन एसडीओ कार्यालय पाकुड़ कर दिया गया है. डीएसइ कार्यालय दुमका में कार्यरत भूदेव प्रसाद राय का डेपुटेशन एसडीओ कार्यालय जामताड़ा में है. डीएसइ कार्यालय दुमका में पदस्थापित कुमार गौरव का डेपुटेशन साहिबगंज कार्यालय में है. क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर में पदस्थापित संदीप कुमार का मौखिक डेपुटेशन जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में किया गया है. अवर प्रमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर में पदस्थापित संतोष कुमार का डेपुटेशन विद्यालय उप निरीक्षका कार्यालय गोड्डा में है, वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय दुमका में लिपिक के पद पर कार्यरत उमा शंकर सिंह का डेपुटेशन जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में किया गया है. इससे कामकाज प्रभावित हो रहा है. बावजूद कर्मचारियों का डेपुटेशन विभाग द्वारा खत्म नहीं किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement