17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर ने बांटा घटिया चावल

आक्रोश. नाराज लाभुकों ने सोमवार को जमकर किया हंगामा जगदीशपुर : पीडीएस दुकानदार के द्वारा घटिया चावल वितरण करने से नाराज लाभुकों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान लाभुकों ने डीलर को खदेड़ दिया. इस दौरान लाभुकों और डीलर के बीच हाथापाई की भी जानकारी मिली है. लाभुकों के कोप से बचने […]

आक्रोश. नाराज लाभुकों ने सोमवार को जमकर किया हंगामा

जगदीशपुर : पीडीएस दुकानदार के द्वारा घटिया चावल वितरण करने से नाराज लाभुकों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान लाभुकों ने डीलर को खदेड़ दिया. इस दौरान लाभुकों और डीलर के बीच हाथापाई की भी जानकारी मिली है. लाभुकों के कोप से बचने के लिए डीलर ने थाने में शरण ली. पीछे से पहुंचे लाभुकों ने पुलिस को डीलर के द्वारा वितरित घटिया चावल को दिखाया.
पुलिस ने डीलर से घटिया चावल वितरण करने का कारण पूछा, तो डीलर का कहना था गोदाम से ऐसा ही चावल मिला है. पुलिस ने लाभुकों को समझाया कि चावल की जांच करने के लिए आपूर्ति पदाधिकारी को लिखा जायेगा. पुलिस के समझाने पर लाभुक शांत हुए. ज्यादातर लाभुक जगदीशपुर पंचायत के योगीवीर गांव से पहुंचे थे.
डीलर के रवैये से सभी लाभुक परेशान हैं. राशन वितरण करते समय डीलर का व्यवहार ठीक नहीं रहता है. जिस समय डीलर को खदेड़ा जा रहा था उस समय जगदीशपुर बाजार में देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी. कई लोगों ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाकर व्हाट्सप व अन्य सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दुकानदार अंतर्यामी पंजियारा का कहना था कि लाभुकों को वितरण के लिए उन्हें जो चावल मिला था उसी चावल का वितरण कर रहे थे. उसे छोड़कर दूसरा चावल कहां से लाएं.
थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया हाथापाई या मारपीट की शिकायत किसी ने नही की है. लाभुकों की शिकायत पर उनके चावल की जांच के लिए आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा गया है.प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि डीलर के खिलाफ पहले भी लाभुकों से कई तरह की शिकायतें मिली थी. शिकायत के आलोक में वरीय अधिकारी को रिपोर्ट सौंपी गयी थी. डीलर के खिलाफ पूर्व से ही कार्रवाई की तलवार लटकी है. वरीय अधिकारी को ताजा मामले से अवगत कराया जायेगा, ताकि अविलंब कार्रवाई हो सके.
मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर व्हाट्सप व सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें