जो भी नये आवेदन आए, उसे लोगों द्वारा स्वयं आधार से सीडिंग कराकर सीओ कार्यालय में जमा करायें. इसकी सूचना पट्ट पर भी प्रदर्शित की जाये. छात्रों के खाता संख्या को आधार संख्या से जोड़ कर छात्रवृत्ति दी जाये. इस दौरान पीएमइजीपी के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया.डीसी ने कहा कि डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ कैंप व ग्राउंड वर्क कराया जाये.
पंचायतों को वाइ-फाइ से जोड़ने के लिए चिन्हित 72 सीएससी लोकेशनों में अगर समस्या आती है तो बीडीओ से संपर्क करें. उन्होंने डीआइओ आधार निर्माण व सीडिंग को लेकर साप्ताहिक समीक्षा करें. इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, डीआरडीए निदेशक इंदु रानी आदि थे.