जसीडीह: आसनसोल डिवीजन दूसरा प्रमुख स्टेशन जसीडीह स्टेशन पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ व जीआरपी ने स्टेशन का निरीक्षण कर डिवीजन को अवगत कराया है. जानकारी के अनुसार डिवीजन के आदेशानुसार, जसीडीह स्टेशन के सीटीटीटी त्रिपुरारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन, जीआरपी इंस्पेक्टर इंदू भुषण कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने जसीडीह स्टेशन की जांच की है.
इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के मूवमेंट को देखते हुए 15 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने को लेकर जगहों का चयन किया है. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यह कैमरा डिवीजन के एसएनटी सिग्नल और टेलीकॉम व रेलटेल की ओर से लगाया जायेगा. इसके लिए स्टेशन के सभी प्लेटफाॅर्म, न्यू सर्कुलेटिंग एरिया समेत अन्य जगहों को चिन्हित किया गया है.
जहां यात्रियों का मूवमेंट अधिक होता है. साथ ही वैसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां अपराधी घटनाओं काे अंजाम देकर निकल जाते है. सीसीटीवी लगने से अपराधियों की पहचान हो सकेगी. साथ ही यात्रियों का सुरक्षा मिल सके. रेल प्रशासन इसके लिए हमेशा तत्पर रहे है.
दो साल पहले ही निर्भया योजना के तहत लगना था कैमरा : जसीडीह स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए रेल प्रशासन ने लगभग दो साल पहले डिवीजन व पूर्व रेलवे हावड़ा से दो अधिकारियों को भेजा गया था. उन्होंने जसीडीह आरपीएफ के सहयोग से व यात्रियों के मूवमेंट को देखते हुए स्टेशन का निरीक्षण कर 60 जगहों को चिन्हित किया था, लेकिन अबतक इस योजना से कैमरे स्टेशन पर नहीं लगा पाये हैं. वहीं रेल प्रशासन की ओर से श्रावणी मेला के दौरान 26 कैमरे लगाये जाते है, जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर भी हटा लिया गया है.
यहां लगेंगे सीसीटीवी
स्टेशन का मुख्य गेट, बुकिंग काउंटर, टिकट काउंटर, सभी स्टेशनों के बीच व दोनों छोर पर, न्यू सर्कुलेटिंग एरिया, पोर्टिको, मुसाफिरखाना समेत अन्य जगहों को चुना गया है.