इस संबंध में सरदार पंडा के भांजा सुनील मिश्र ने बताया कि इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-आॅपरेटिव लिमिटेड के एरिया मैनेजर समदर्शी कुमार ने सरदार पंडा से मुलाकात कर इच्छा जतायी है. कंपनी की ओर से 50 किलो चांदी से पूरे गर्भगृह को सजाने का प्रस्ताव दिया है. उसने बताया कि कंपनी के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में किसान एवं सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें इफको के प्रबंध निदेशक डा उदय शंकर अवस्थी ने खुद प्रस्ताव दिया है.
काम में प्रगति नहीं हो रही है, इसलिए सरदार पंडा से मिल कर प्रस्ताव दिये हैं. बताते चलें कि इफको किसानों की एक राष्ट्रीय सहकारी संस्था है. यह विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था है. पूरे देश में उर्वरक विपणन का कार्य करती है तथा सीमांत किसानों के कल्याण के लिए अनेक सामुदायिक विकास तथा सामाजिक गतिविधियां चलाती है.