28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 किलो चांदी से सजेगा बाबा का गर्भगृह

देवघर: बाबा मंदिर के गर्भगृह को 50 किलो चांदी से सजाने की इच्छा एक भक्त ने जतायी है. इफको के एरिया मैनेजर समदर्शी कुमार ने सरदार पंडा से मुलाकात कर यह प्रस्ताव दिया. उसने मंदिर गर्भगृह के चबूतरा सहित चारों ओर दीवारों को चांदी से सजाने की इच्छा जतायी है. इसमें 50 किलो से अधिक […]

देवघर: बाबा मंदिर के गर्भगृह को 50 किलो चांदी से सजाने की इच्छा एक भक्त ने जतायी है. इफको के एरिया मैनेजर समदर्शी कुमार ने सरदार पंडा से मुलाकात कर यह प्रस्ताव दिया. उसने मंदिर गर्भगृह के चबूतरा सहित चारों ओर दीवारों को चांदी से सजाने की इच्छा जतायी है. इसमें 50 किलो से अधिक चांदी लगने की संभावना है.

इस संबंध में सरदार पंडा के भांजा सुनील मिश्र ने बताया कि इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को-आॅपरेटिव लिमिटेड के एरिया मैनेजर समदर्शी कुमार ने सरदार पंडा से मुलाकात कर इच्छा जतायी है. कंपनी की ओर से 50 किलो चांदी से पूरे गर्भगृह को सजाने का प्रस्ताव दिया है. उसने बताया कि कंपनी के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में किसान एवं सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें इफको के प्रबंध निदेशक डा उदय शंकर अवस्थी ने खुद प्रस्ताव दिया है.

काम में प्रगति नहीं हो रही है, इसलिए सरदार पंडा से मिल कर प्रस्ताव दिये हैं. बताते चलें कि इफको किसानों की एक राष्ट्रीय सहकारी संस्था है. यह विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था है. पूरे देश में उर्वरक विपणन का कार्य करती है तथा सीमांत किसानों के कल्याण के लिए अनेक सामुदायिक विकास तथा सामाजिक गतिविधियां चलाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें