देवघर: झारखंड सरकार की ओर से 30 नवंबर को वार्ड विकास केंद्र गठन के लिए स्वयं सेवकों की बहाली से संबंधित विज्ञापन निकाला था. देवघर नगर निगम में सोमवार से ही आवेदक आवेदन लेकर चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है.
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है. मंगलवार को युवक-युवतियां आवेदन लेकर निगम आ रहे हैं. आवेदन के शर्त के अनुसार दो विषयों पर दस-दस पंक्ति में अपने सुझाव ला रहे हैं. निगम में कोई आवेदन स्वीकार नहीं कर रहा है. आवेदक को हर टेबुल से दूसरे टेबुल पर भेज दिया जाता है. निगम पहुंची रश्मि कुमारी ने कहा कि वह दो दिनों से लौट रही है.
अखबार में विज्ञापन देख कर आवेदन लेकर निगम आयी है. अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य उत्तम शाही ने कहा कि उनके पास भी 10 से अधिक युवाओं ने निगम में स्वयं सेवक का आवेदन नहीं लेने की शिकायत की थी. निगम जाने पर बात सही निकली. उनसे किसी ने बात तक नहीं की. इसकी शिकायत नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से की है.