देवघरः लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पुलिस बलों की डय़ूटी बांटी गयी. डय़ूटी के दौरान पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को कमान देकर संबंधित बूथ, सेक्टर व जोनल के लिए रवाना किया गया.
पुलिसकर्मियों की डय़ूटी आरमित्र स्कूल परिसर से बांटी जा रही थी. मौके पर एसपी राकेश बंसल सहित सीसीआर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय, डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा व एसडीपीओ अनिमेष नैथानी भी मौजूद थे. दूर दराज क्षेत्रों में डय़ूटी मिलने वाले पुलिस कर्मियों को आज ही संबंधित स्थल के लिए रवाना किया गया.
डय़ूटी देने के बाद पुलिसकर्मियों के बीच राशन भत्ता के तौर पर 150 रुपया वितरित किया गया. डय़ूटी मिलने वाले पुलिस कर्मियों को वरीय अधिकारियों ने सतर्कता बरतने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. खासकर जंगली इलाके में कैसे चलना है. बूथ पर कैसे पहुंचना है, इस संबंध में उनलोगों को ब्रीफ किया गया.