चितरा/पालोजोरी : राज्य में कांग्रेस के साथ मिल क र जल्द सरकार बनायी जायेगी. इसके लिये प्रयास किया जा रहा है. यह बातें झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान चितरा अतिथिशाला में कही.
शिबू सोरेन ने कहा कि सरकार नहीं रहने के कारण जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के वरीय नेताओं से बातचीत की जा रही है. उम्मीद है कि कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर हमलोग झारखंड का समुचित विकास कर सकेंगे.
उन्होंने फिलहाल चुनाव की संभावनाओं से इनकार किया है. कांग्रेस के साथ झामुमो का संबंध आज मधुर है. कांग्रेस भी सरकार बनाने को लेकर प्रयासरत है. शिबू सोरेन ने जल्द ही राज्य में रोजगार की अपार संभावनाएं लोगों को मिलने की बात कही. इससे पूर्व झामुमो सुप्रीमो का कार्यकर्ताओं ने गांजा मोड़ के पास भव्य स्वागत किया.
चहारदीवारी का उदघाटन
झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन ने शनिवार को प्रखंड के मुर्गाबनी चौक में सिदो-कान्हू प्रतिमा का अनावरण व बगदाहा उवि में चहारदीवारी का उदघाटन किया. सिदो-कान्हू प्रतिमा का निर्माण कार्य विधायक फंड से जबकि चहारदीवारी का निर्माण कार्य सांसद फंड से हुआ है.
सिदो-कान्हू प्रतिमा का प्राक्कलन राशि 68 हजार रुपये है, जबकि चहारदीवारी का निर्माण 16 लाख रुपये की लागत से हुआ है. सिदो-कान्हू व चांद भैरव के बलिदान के कारण ही हम सभी को झारखंडी होने का गौरव प्राप्त है. प्रतिमा अनावरण करने के बाद श्री सौरेन बगदाहा पहुंचे व आदिवासी सम्मेलन का उदघाटन किया.
ये भी थे उपस्थित
मौके पर विधायक शशांक शेखर भोक्ता, दुमका जिलाध्यक्ष विजय सिंह, जिलाध्यक्ष नरसिंह मुमरू, जामताड़ा जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, कैलाश गुप्ता, रवि दुबे, राममोहन चौधरी, देवेंद्र मुमरू, मुन्ना मिश्र, जगन्नाथ यादव, राम किस्कू, लखन किस्कू, योगेश्वर मरांडी, रतन मरांडी, राममोहन चौधरी, अशोक चौधरी, मिसिल हांसदा, जयप्रकाश दास मौजूद थ़े.