बाद में पता चला कि वह महिंद्रा कंपनी नहीं बल्कि ग्लेज इंडिया कंपनी है, जो डायरेक्ट सेलिंग व नेटवर्किंग का काम करती है. इसका प्रशिक्षण केंद्र बावन बीघा स्थित मोती सिंह के घर पर चलता है. उन्होंने बताया कि उसके साथ ही सात-आठ सौ अन्य लोगों को भी इसी तरह बुलाया गया था. इस काम में देव शरण महतो, राम विलास महतो, अजीत मौर्या, सुनील मौर्या व कंपनी के कई कर्मी शमिल हैं. इस मामले में धारा 467, 468, 420, 419, 121 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
धोखाधड़ी: ठाणे के जैक्स शर्मा ने दर्ज करायी प्राथमिकी, नौकरी देने के नाम पर की ठगी
मधुपुर: शहर के बावन बीघा में संचालित मां भवानी ट्रेडर्स के खिलाफ फर्जीवाड़ा व शोषण का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया गया है. भवानी ट्रेडर्स मधुपुर में नेटवर्किंग का काम कर ग्लेज इंडिया का प्रोडक्ट बेचती है. घटना के संबंध में मुंबई के ठाणे जिले के जैक्स शर्मा नामक युवक ने बताया कि […]
मधुपुर: शहर के बावन बीघा में संचालित मां भवानी ट्रेडर्स के खिलाफ फर्जीवाड़ा व शोषण का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया गया है. भवानी ट्रेडर्स मधुपुर में नेटवर्किंग का काम कर ग्लेज इंडिया का प्रोडक्ट बेचती है. घटना के संबंध में मुंबई के ठाणे जिले के जैक्स शर्मा नामक युवक ने बताया कि वह अमेजन कंपनी में काम करता था.
अजीत मौर्या नामक उसके दोस्त ने महिंद्रा कंपनी में मधुपुर में काम करने का झांसा देकर उसे बुलाया. उसे बताया गया कि रहने और खाने के साथ ही 18 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा. मधुपुर आने के बाद उसे काम भी दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement