वहीं उपमुखिया निशाकर सिंह ने किसानों की समस्या रखते हुए कहा कि बारिश में किसानों के खेतों में लगी धान की फसल नष्ट हो गयी है. किसानों को मुआवजा मिले. विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह ने कहा कि पंचायत में जितने भी लाभुकों की पेंशन व पीएम आवास की स्वीकृति दी गयी है, उन लाभुकों का नाम पंचायत सचिवालय की दीवार पर चिपकाया जाये.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय, विधायक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह, एलइओ मनमोहन सिंह, बीटीएम शशांक शेखर, मुखिया ललिता देवी, उपमुखिया निशाकर सिंह, बीपीओ डेविट गुड़िया,पंचायत सचिव राजहंस पांडेय, रोजगार सेवक चंद्रकांत समेत कई लोग मौजूद थे.