न्याय सदन में आयोजित बैठक में डालसा के सचिव प्रभात कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि न्याय से कोई वंचित नहीं रहे, इसे ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया जायेगा. इस बैठक में पैनल लॉयर, पीएलवी, रिमांड एडवोकेट व रिटेनर लॉयर शामिल हुए. बैठक में हरेक प्रखंड में यह अभियान सफलतापूर्वक चलाने पर विचार-विमर्श किया गया व टीमों के गठन पर सहमति बनी. जिसे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष रखा जायेगा, पश्चात इसकी घोषणा की जायेगी व टीमों को जागरूकता कार्यक्रम की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.
इस अवसर पर रिमांड लॉयर एफ मरीक, रंजीत कुमार देव, सुप्रकाश सिन्हा, राजकुमार भगत, पैनल लॉयर सुनीता मजुमदार, नरेंद्र कुमार, हरेकृष्ण राय, वसंत कुमार राय, उतम कुमार सिंह, राजीव रंजन महतो, राजीव रंजन, रिटेनर लॉयर संजय कुमार मिश्र, निलांजन गांगुली के अलावा पीएलवी राजकुमार साह, चंद्रशेखर यादव, प्रभाकर वर्मा, निर्मला देवी आदि थे. इधर, जसीडीह के मध्य विद्यालय गादी जमुआ में 29 अक्तूबर को कानूनी जागरूकता शिविर का अायोजन किया जायेगा.