23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलवी डोर टू डोर देंगे कानूनी जानकारी : सचिव

देवघर: झालसा के निर्देश पर नौ नवंबर से ‘विधिक सेवा अापके द्वार’ कार्यक्रम किया जायेगा. यह जिले के सभी प्रखंडों में सौ दिनों तक चलेगा. कार्यक्रम में डोर टू डोर पीएलवी जायेंगे व लोगों काे कानूनी जानकारी पैनल लॉयर के माध्यम से देंगे. न्याय सदन में आयोजित बैठक में डालसा के सचिव प्रभात कुमार शर्मा […]

देवघर: झालसा के निर्देश पर नौ नवंबर से ‘विधिक सेवा अापके द्वार’ कार्यक्रम किया जायेगा. यह जिले के सभी प्रखंडों में सौ दिनों तक चलेगा. कार्यक्रम में डोर टू डोर पीएलवी जायेंगे व लोगों काे कानूनी जानकारी पैनल लॉयर के माध्यम से देंगे.

न्याय सदन में आयोजित बैठक में डालसा के सचिव प्रभात कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि न्याय से कोई वंचित नहीं रहे, इसे ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया जायेगा. इस बैठक में पैनल लॉयर, पीएलवी, रिमांड एडवोकेट व रिटेनर लॉयर शामिल हुए. बैठक में हरेक प्रखंड में यह अभियान सफलतापूर्वक चलाने पर विचार-विमर्श किया गया व टीमों के गठन पर सहमति बनी. जिसे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष रखा जायेगा, पश्चात इसकी घोषणा की जायेगी व टीमों को जागरूकता कार्यक्रम की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.

इस अवसर पर रिमांड लॉयर एफ मरीक, रंजीत कुमार देव, सुप्रकाश सिन्हा, राजकुमार भगत, पैनल लॉयर सुनीता मजुमदार, नरेंद्र कुमार, हरेकृष्ण राय, वसंत कुमार राय, उतम कुमार सिंह, राजीव रंजन महतो, राजीव रंजन, रिटेनर लॉयर संजय कुमार मिश्र, निलांजन गांगुली के अलावा पीएलवी राजकुमार साह, चंद्रशेखर यादव, प्रभाकर वर्मा, निर्मला देवी आदि थे. इधर, जसीडीह के मध्य विद्यालय गादी जमुआ में 29 अक्तूबर को कानूनी जागरूकता शिविर का अायोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें