गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य व शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. पर्व को लेकर चारों ओर भक्ति का माहौल है. घर-घर में छठ मइया के गीत गाये जा रहे हैं. कद्दू 50 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं खरना को लेकर व्रतियों ने मिट्टी के बर्तन की खरीदारी की.
सूप-डाला की खरीदारी को लेकर शाम तक बाजारों में भीड़ जुटी रही. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सूप-डाला की कीमत में 5-15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. पर्व को लेकर चारों ओर लोग सफाई में जुटे हैं. भीड़ को लेकर डालमिया कूप में कई बार घंटो जाम लगा रहा. जिससे लोगों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी. भीड़ के कारण महिलाओं व बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हुई. यातायात व्यवस्था को लोग कोसते नजर आये.