जसीडीह: जसीडीह-पटना लाइन में शुक्रवार की देर रात जमुई स्टेशन के अप लाइन पर मालगाड़ी बेपटरी होने व किऊल स्टेशन का पैनल जल जाने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया. कई ट्रेनें जहां-तहां रुक गयीं, वहीं कई विलंब से चली. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब दो बजे जसीडीह की ओर आ रही मालगाड़ी जमुई स्टेशन के अप लाइन पर बेपटरी हो गयी. इससे 13185 सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस 01:20 से 02:57 बजे तक सिमुलतला स्टेशन व 12333 विभूति सुपरफास्ट 01:33 से 03:13 बजे तक जसीडीह स्टेशन पर खड़ी रही. वहीं शनिवार की सुबह किऊल स्टेशन पर डाउन लाइन के इस्ट केबिन में शॉर्ट सर्किट होने से केविन का पैनल पूरी तरह जल गया. जिसके कारण ट्रेनों का अावागमन में बाधित हो गया.
इससे डाउन व अप लाइन की कई ट्रेनें काफी विलंब से चली. विलंब से चलने वाली डाउन की ट्रेनें 12306 नयी दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस सात घंटे, 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ सुपरफास्ट 14 घंटे, 12334 विभूति सुपरफास्ट 11 घंटे, 13006 पंजाब मेल 13 घंटे, 12332 हिमगिरी सुपरफास्ट 14 घंटे, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस नौ घंटे, 12024 पटना- हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस छह घंटे, 12318 अकाल तख्त सुपर फास्ट छह घंटे, 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस पांच घंटे, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चली. वहीं अप की ट्रेनों में 12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ सुपरफास्ट 10 घंटे, 13005 पंजाब मेल 10 घंटे, 12333 विभूति सुपरफास्ट दो घंटे, 12331 हिमगीरी सुपरफास्ट एक घंटा व 22843 बिलासपुर-पटना सुपरफास्ट एक घंटा विलंब से चली.