28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक का कहीं पालन नहीं सावन से पहले बनना था नाला, आश्विन में भी है आधा-अधूरा

देवघर : नगर निगम के वार्ड नंबर 23 स्थित रघुनाथ रोड में इन दिनों नाला का निर्माण हो रहा है. नाला निर्माण का टेंडर श्रावणी मेला से पहले निकला था तथा निर्माण कार्य सावन से पहले ही करना था, लेकिन भादो व आश्विन बीत जाने के बाद भी नाला का कार्य पूरा नहीं हो पाया […]

देवघर : नगर निगम के वार्ड नंबर 23 स्थित रघुनाथ रोड में इन दिनों नाला का निर्माण हो रहा है. नाला निर्माण का टेंडर श्रावणी मेला से पहले निकला था तथा निर्माण कार्य सावन से पहले ही करना था, लेकिन भादो व आश्विन बीत जाने के बाद भी नाला का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. करीब छह लाख की लागत से पांच सौ फीट लंबे नाले का निर्माण में पर्याप्त मजदूर तक नहीं लगाये गये हैं. पेटी कांट्रेक्ट पर जैसे-तैसे धीमी गति से नाला का निर्माण कार्य चल रहा है. नाला के निर्माण कार्य भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं हो रहा है.

प्राक्कलन में नाले की खुदाई डेढ़ फीट गहरी व एक फीट चौड़ी होनी है, जबकि नाला में स्लैब की ढलाई चार ईंच मोटा करना है. बावजूद विभागीय लापरवाही से नाला की खुदाई व स्लैब की ढलाई में अनदेखी हो रही है. इस नाले में स्लैब की ढलाई कई जगह तीन से 3.5 ईंच तक ही की जा रही है. कार्य में विलंब की वजह से खोदे गये गड्ढे में कई दिनों में पानी भरा हुआ है.

चेतावनी के बाद भी सुधार नहीं : नगर निगम के कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला ने पहले भी इस नाला निर्माण को लेकर कनीय अभियंता से लेकर संवेदक तक को चेतावनी दी है, बावजूद कार्यों में तेजी नहीं आयी. कार्यपालक अभियंता ने कनीय अभियंता को अपनी मौजूदगी में कार्य कराने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता ने चेतावनी में स्पष्ट रूप से कहा है कि गुणवत्ता व मापी में कोई समझौता नहीं होगा.
अब तीन दिनों में कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम
वार्ड नंबर 23 में नाला निर्माण का कार्य प्राक्कलन के अनुसार करने का निर्देश कनीय अभियंता व संवेदक को दिया गया है. नाला के कार्य की अवधि समाप्त हो चुकी है, संवेदक को तीन दिनों के अंदर कार्य पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर गुणवत्ता में गड़बड़ी मिली व प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं पाया गया तो विपत्र में कटौती कर भुगतान किया जायेगी.
– इंद्रेश शुक्ला, कार्यपालक अभियंता, नगर निगम, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें