Advertisement
बढ़ेगा दायरा: देवघर नगर निगम ने क्षेत्र विस्तार का प्रस्ताव विभाग को भेजा, निगम में जुड़ेंगे 121 नये गांव
देवघर: देवघर नगर निगम का विस्तार किया जायेगा. इसके लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है तथा इसकी रिपोर्ट नगर विकास विभाग को भेजी जा चुकी है. रिपोर्ट में 121 नये गांवों को निगम में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है. इससे निगम के राजस्व में वृद्धि होगी. यदि सर्वे के प्रस्ताव […]
देवघर: देवघर नगर निगम का विस्तार किया जायेगा. इसके लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है तथा इसकी रिपोर्ट नगर विकास विभाग को भेजी जा चुकी है. रिपोर्ट में 121 नये गांवों को निगम में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है. इससे निगम के राजस्व में वृद्धि होगी. यदि सर्वे के प्रस्ताव को मान लिया जाता है तो देवघर नगर निगम की आबादी दो लाख 70 हजार से अधिक हो जायेगी. वर्तमान में निगम की आबादी करीब दो लाख तीन हजार है.
नये इलाके में मोहनपुर, देवीपुर व देवघर प्रखंड के गांव
क्या है रिपोर्ट में
प्रस्ताव के अनुसार सर्वे पूरा करके नगर विकास विभाग को रिपोर्ट भेज दी गयी है. अगर नगर निगम में कुल 121 गांवों को जोड़ा गया, तो निगम का कुल क्षेत्रफल बढ़ कर 124़12 स्क्वायर किलोमीटर हो जायेगा. इसमें अधिकांश गांव मोहनपुर व देवघर प्रखंड के हैं. इस प्रकार 121 गांवों के 67,718 हजार लोग निगम क्षेत्र में आ जायेंगे.
बनाया मास्टर प्लान
निगम में जिन गांवों को शामिल किया जायेगा, उनके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. इन गांवों में सड़क, बिजली, पानी, नाला आदि की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. मास्टर प्लान को नगर विकास विभाग के पास भेजा जा चुका है. 121 गांवों को जोड़ने से निगम का फैलाव होगा तथा निगम की आमदनी बढ़ेगी.
कहते हैं सीइओ
सीइओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि 2017 से 2042 को ध्यान में रख कर मास्टर प्लान बनाया जा रहा है. इसमें 121 नये गांवों को जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया है. उन गांवों को उसे भी मूलभूत सुविधाओं से युक्त किया जायेगा. उन गांवों को निगम में शामिल किया जायेगा या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है. पूरी रिपोर्ट नगर विकास विभाग के पास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement