Advertisement
बाबा मंदिर का होगा अपना सैटेलाइट चैनल
देवघर: देवघर सर्किट हाउस में बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम मेला क्षेत्र विकास प्राधिकार (श्राइन बोर्ड) की कार्यकारी परिषद की बैठक कमिश्नर डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई. उन्होंनेे बाबा बैद्यनाथ मंदिर सैटेलाइट चैनल की स्थापना के लिए निविदा द्वारा प्रस्ताव मांगने को कहा. जो संयंत्र […]
देवघर: देवघर सर्किट हाउस में बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम मेला क्षेत्र विकास प्राधिकार (श्राइन बोर्ड) की कार्यकारी परिषद की बैठक कमिश्नर डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई. उन्होंनेे बाबा बैद्यनाथ मंदिर सैटेलाइट चैनल की स्थापना के लिए निविदा द्वारा प्रस्ताव मांगने को कहा. जो संयंत्र संस्थापन एवं प्रसारण संबंधी व्यवस्था अपने स्तर से करेगा, उसे ही मंदिर प्रशासन चैनल स्थापना की अनुमति देगा.
नाथबाड़ी की जमीन व जांच प्रतिवेदन मांगा : बाबा बैद्यनाथ मंदिर के हित में नाथबाड़ी के जमीन लेने का अनुरोध आया. इस पर कमिश्नर ने राजस्व अधिकारियों से मापी व जांच प्रतिवेेदन मांगा तथा अवर निबंधक से इसके मूल्यांकन संबंधी प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया.
मंदिर कर्मियों को श्रम कानूनों के तहत मिले वेतन : बैठक में मंदिर कर्मियों के वेतन निर्धारण पर चर्चा की गयी. कमिश्नर ने निर्देश दिया कि वेतन निर्धारण के लिए पर्यटन विभाग को लिखा जाये और तत्काल श्रम कानूनों के तहत सभी कर्मियों का वेतन निर्धारित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement