देवघर : मधुपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मोनोलाल टुडू के छह वर्षीय पुत्र जनता टुडू की रहस्यमय मौत के नौ दिन बाद जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और घटना के 20 दिन बाद उसकी लाश कब्र से निकाल कर बुधवार की देर शाम में पोस्टमार्टम के लिये […]
देवघर : मधुपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मोनोलाल टुडू के छह वर्षीय पुत्र जनता टुडू की रहस्यमय मौत के नौ दिन बाद जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और घटना के 20 दिन बाद उसकी लाश कब्र से निकाल कर बुधवार की देर शाम में पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल देवघर लाया गया.
हालांकि अंधेरा होने के वजह से जनता की लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.
गांव में दफनाया गया था शव : जानकारी हो कि जनता की लाश को उसके गांव के श्मशान में दफना दिया गया था. मधुपुर एसडीओ के आदेश पर बतौर दंडाधिकारी सीओ संतोष सिंह की मौजूदगी में करमाटांड़ थाना के एएसआइ शंभूनाथ द्विवेदी बुधवार की दोपहर बाद फतेहपुर गांव पहुंचे. वहां गांव के समीप श्मशान में दफनाये कब्र से खोदकर परिजनों की मौजूदगी में जनता टुडू की लाश को निकलवाया. इसके बाद सीओ सिंह ने जनता की लाश का पंचनामा तैयार कर करमाटांड़ थाना की पुलिस के साथ पोस्टमार्टम कराने भेज दिया.
पिता ने की न्याय की मांग : इस संबंध में मोनोलाल ने करमाटांड़ थाना कांड संख्या 212/17 भादवि की धारा 304 के तहत प्राथमिकी 19 अगस्त को दर्ज करायी गयी थी. पिता मोनोलाल ने करमाटांड़ पुलिस से आग्रह करते हुए कहा है कि उसके पुत्र की मृत्यु कैसे व किसकी लापरवाही से हुई? इस संबंध में उसने न्याय दिलाने की मांग की है.
मधुपुर सीओ की मौजूदगी में मृत छात्र जनता टुडू की लाश निकाला गया कब्र से
सीओ द्वारा पंचनामा करने के बाद करमाटांड़ थाना के एएसआइ शंभूनाथ द्विवेदी ने लाया पोस्टमार्टम के लिये
मधुपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मोनोलाल टुडू का पुत्र था जनता
करमाटांड़ के लिटिल स्टार अकादमी में पढ़ता था, रहता था ब्राइट स्टार हॉस्टल में
पिता का आरोप : हॉस्टल में हुई थी पुत्र की मौत
पिता मोनोलाल टुडू के अनुसार छह वर्षीय पुत्र को जामताड़ा जिले के करमाटांड़ लिटिल स्टार अकादमी आवासीय विद्यालय में दाखिला कराया था. ब्राइट स्टार हॉस्टल के प्राचार्य सह संचालक राजू रंजन रजक के पास रहता था. इसके एवज में प्रतिमाह 2500 रुपये देते थे. पुत्र जनता व पुत्री ममता टुडू उक्त छात्रावास में रहकर तीन साल से पढ़ाई कर रहे थे. अचानक 10 अगस्त को सूचना मिली कि पुत्र जनता टुडू हॉस्टल से कहीं भाग गया है. इसके ठीक 15 मिनट बाद कहा गया कि आपके पुत्र की तबीयत काफी खराब है. पुन: 15 मिनट बाद कहा कि आपका पुत्र तालाब में डूब गया है. फिर संचालक राजू रंजन रजक ने कहा कि अपने पुत्र के शव लेकर चले जायें. पुत्र की मृत्यु के कारण पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, फिर ससुर रंजन मरांडी को पुत्र का शव देकर डरा-धमका कर भेज दिया गया. किसी को कुछ भी बताने से मना किया था. पिता का आरोप है कि हॉस्टल में ही उनके पुत्र की रहस्यमय मौत हुई है.