28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प

जसीडीह: जसीडीह स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी में रविवार को संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के किसानों को पैदावार बढ़ाने की विशेष जानकारी दी गयी. इस अवसर पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भारत सरकार सभी किसानों को पैदावार बढ़ाने के लिए सभी यंत्रों को मिलाकर एक मुकाम तक […]

जसीडीह: जसीडीह स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी में रविवार को संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के किसानों को पैदावार बढ़ाने की विशेष जानकारी दी गयी. इस अवसर पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भारत सरकार सभी किसानों को पैदावार बढ़ाने के लिए सभी यंत्रों को मिलाकर एक मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को टेलीविजन, मोबाइल, इंटरनेट समेत कई अन्य यंत्रों के माध्यम से खेती करने के बारे में जानकारी दे रही है.
मिट्टी जांच करवा कर करें खेती, आमदनी बढ़ेगी. किसानों का फसल बीमा का लाभ दिलाने के लिए सरकार ने बीमा राशि को घटाकर 33 प्रतिशत कर दिया ताकि बीमा का लाभ किसानों को मिल सके. साथ ही किसानों के लिए सभी प्रखंडों में खेत की मिट्टी जांच कराने को लेकर मिट्टी जांच यंत्र लगाया गया है, जिससे किसान अपने खेतों की मिट्टी जांच कर खेती कर सकते हैं और अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं.

सरकार संताल परगना के कई जिलों में आइसीएआर से जोड़ने के बाद कुछ सालों में बदलाव देखने को मिलेगा. जबकि वर्ष 2022 तक सारे किसानो को सभी संसाधनों से जोड़ दिया जायेगा ताकि किसान अपने खेतों में अच्छी पैदावार कर सके. इस अवसर पर कृषि निदेशक अजय कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी श्याम नारायण सरस्वती, मधुपुर नगर पार्षद संजय यादव, अरुण कुमार गुटगुटिया, पीके सनीग्रहि, एके राय, ललन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें