सरकार की इन नीतियों के खिलाफ माले तीन चरणों में आंदोलन करेगा. पहले चरण में 15 सितंबर तक जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा. दूसरे चरण में संकल्प सभाएं की जायेंगी. तीसरे चरण में 11 नवंबर को रांची में रैली होगी.
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में एपवा की राज्य सचिव गीता मंडल, अशोक महतो, दशरथ पंडित, जयदेव सिंह, शंकर यादव, वचनदेव तांती, जगदीश राय आदि थे.