23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले का आंदोलन 15 सितंबर से

देवघर: भाकपा-माले की बैठक सिंचाई अतिथिशाला में जिला सचिव सहदेव यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद उपस्थित थे. सचिव ने कहा कि रघुवर सरकार भूमि अधिग्रहण व धर्मांतरण कानून लाकर जनता को आपस में लड़ाना चाहती है. सरकार की मंशा गरीबों व आदिवासियों की जमीन […]

देवघर: भाकपा-माले की बैठक सिंचाई अतिथिशाला में जिला सचिव सहदेव यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद उपस्थित थे. सचिव ने कहा कि रघुवर सरकार भूमि अधिग्रहण व धर्मांतरण कानून लाकर जनता को आपस में लड़ाना चाहती है. सरकार की मंशा गरीबों व आदिवासियों की जमीन कॉरपोरेट घराने को सौंपने की है.

सरकार की इन नीतियों के खिलाफ माले तीन चरणों में आंदोलन करेगा. पहले चरण में 15 सितंबर तक जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा. दूसरे चरण में संकल्प सभाएं की जायेंगी. तीसरे चरण में 11 नवंबर को रांची में रैली होगी.

बैठक में संगठन को मजबूत बनाने का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में एपवा की राज्य सचिव गीता मंडल, अशोक महतो, दशरथ पंडित, जयदेव सिंह, शंकर यादव, वचनदेव तांती, जगदीश राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें