30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़ा व बलियाचौकी में तनाव, पुलिस ने किया कैंप

सारवां: कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी में खूनी संघर्ष के बाद बलियाचौकी व खगड़ा गांव तनाव को देखते हुए एसपी ए विजयालक्ष्मी के निर्देश पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. दोनों गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गये हैं. बताया जाता है कि मौजा नंबर 644 के प्लाट संख्या 77 पर एक […]

सारवां: कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी में खूनी संघर्ष के बाद बलियाचौकी व खगड़ा गांव तनाव को देखते हुए एसपी ए विजयालक्ष्मी के निर्देश पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. दोनों गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गये हैं. बताया जाता है कि मौजा नंबर 644 के प्लाट संख्या 77 पर एक पक्ष के लोग घेराबंदी कर रहे थे. इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर खूनी संघर्ष हो गया.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बलियाचौकी के समीप मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीपीओ दीपक पांडेय, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, मोहनपुर सीओ, कुंडा थाना प्रभारी, सारवां थाना प्रभारी पीके यादव, देवघर सदर थाना पुलिस स्थिति को नियंंत्रण को लेकर जाम स्थल पर पहुंची. एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए व जाम हटाया जा सका.

एसपी के निर्देश पर बलियाचौकी व खगड़ा गांव में जिला पुलिस बल के जवान, जैप के जवान, जगुआर के जवान, सैफ के जवान, अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. घटना के बाद मोहनपुर सीओ राकेश तिवारी ने मृतक के परिजनों को आपदा राहत प्रबंधन के तहत दस हजार रुपये की आर्थिक मदद की. प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व जिप सदस्य भूतनाथ यादव, प्रधान संघ के श्यामाकांत झा व पूर्व मुखिया दिनेश मंडल ने भी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.
शव गांव पहुंचते ही पसरा मातम: खूनी संघर्ष में मृत लाल मोहम्मद का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही मातम पसर गया. मृतक की अम्मी व अब्बा के साथ परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे.
एसपी ने कहा : एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि दोनों पक्षों से वार्ता की गयी है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. सब कुछ सामान्य है. दोनों जगहों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
एफआइआर -1
जान मोहम्मद के बयान पर 11 नामजद व 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
खगड़ा गांव निवासी मृतक लाल मोहम्मद के भाई जान मोहम्मद के बयान पर कुंडा थाना में 11 नामजद व 15 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में बलियाचौकी निवासी रिंकू पुरी उर्फ भैरव पुरी सहित बसंत पुरी, लोविंद पुरी, प्रकाश पुरी, अशोक पुरी, राजेश पुरी, राजू भारती, नेपाल पुरी, संजय मंडल, जितेंद्र भारती, मनोज भारती व 15 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है.

जिक्र है कि सात बजे सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि बलियाचौकी स्थित उनलोगों की चहारदीवारी को बलियाचौकी के पुरी लोग संजय मंडल के नेतृत्व में गिरा दिये हैं. इस बात की जानकारी भाई सगीर मियां समेत लाल मोहम्मद, चचेरा भाई अबुल हसन, भतीजा दिलावर हुसैन को दिये. उसके बाद सभी अपनी जमीन पर बलियाचौकी पहुंचे, जहां देखे चहारदीवारी गिराया हुआ है. आपस में सभी बातचीत ही कर रहे थे कि हाथ में छुरा, रड, लाठी व अन्य हथियार से लैस आरोपितों ने उनलोगों पर हमला कर दिया. भैरव पुरी, लोविंद पुरी, बसंत पुरी ने हाथ में लिये छूरा से लाल मोहम्मद के सिर, पेट व छाती में प्रहार कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. इससे वहीं गिरकर लाल मोहम्मद छटपटाने लगा. नेपाल ने हाथ में लिये लाठी से मेरे सिर पर प्रहार किया, जिसे रोकने पर हाथ टूट गया.

संजय ने चाकू से प्रहार कर दूसरा हाथ जख्मी कर दिया. नेपाल ने मोबाइल छिनतई कर ली. राजू भारती, जितेंद्र भारती व अशोक पुरी ने सगीर मियां को मारने लगा. मनोज व प्रकाश ने घेरकर दिलावर को मारने लगा. अबुल हसन भागने लगा तो उसे भी घेरकर आरोपितों ने मारा. लाल मोहम्मद व सगीर घटनास्थल पर गिर गये तो आरोपितगण उनलोगों को मरा समझकर भाग गया. इसके बाद दिलावर, अबुल, शेर मोहम्मद व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से लाल मोहम्मद को सारवां की तरफ ले जा रहे थे. उसी क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जान मोहम्मद का दावा है कि उपरोक्त आरोपितों ने सुनियोजित ढ़ंग से षडयंत्र कर जमीन हड़पने के लिए जानलेवा हमला किया, जिसमें लाल मोहम्मद की हत्या कर पारिवार के अन्य सदस्यों को भी घायल कर दिया है. इस संबंध में भादवि की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 379, 120बी, 448, 325, 323 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
एफआइआर -2
रिंकू पुरी के बयान पर 17 नामजद व 25 अज्ञात पर प्राथमिकी
बलियाचौकी निवासी रिंकू पुरी उर्फ भैरव पुरी के आवेदन पर काउंटर प्राथमिकी कुंडा थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में खगड़ा गांव निवासी जान मोहम्मद, सगीर मियां, अबु हसन अंसारी, शेर मोहम्मद, चरकू मियां, गफ्फार मियां, कारु मियां, नेबुल मियां, जेनुल मियां, रुस्तम मियां, समाउल मियां, कमाउद्दीन मियां, हैदर मियां, काटी मियां, जान मोहम्मद की बीबी, सगीर मियां की बीबी, ग्राम प्रधान अनिल पुरी, मुक्तेश्वर पुरी को नामजद व 25 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि गांव के प्रधान अनिल पुरी ने गोचर व सरकारी जमीन रात में घेरवा दिया था. उसी को लेकर बबलू ठाकुर के घर के समीप वे लोग पंचायती कर रहे थे. उसी क्रम में लाठी, रड, चाकू व तलवार से लैस आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए उनलोगों पर हमला कर दिया. जान मोहम्मद ने गले से पांच भर चांदी चेन की छिनतई कर ली. गलत नीयत से महिला सदस्यों के साथ छेड़खानी की. बचाने के लिए अशोक पुरी, लोबिन भारती व राजेश पुरी आये तो उनलोगों पर हमला कर घायल कर दिया. इसकी शिकायत उनलोगों ने फोन पर थाना में दी तो वे लोग भाग गये. इस संबंध में भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 307, 379 के तहत कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान अनिल पुरी को हिरासत में लिया है.
एफआइआर -3
शेर मोहम्मद ने दुकान में तोड़-फोड़ व सामान लूटने की दर्ज करायी प्राथमिकी
खगड़ा गांव निवासी शेर मोहम्मद ने बलियाचौकी स्थित अपने गेट-ग्रील की दुकान व ग्रामीण सनाउल्लाह के बगल स्थित पान-मुरगा की दुकान में तोड़फोड़ कर लूटपाट किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मामले में बलियाचौकी निवासी मनोज भारती, रमेश भारती व उनकी पत्नी, बिहुला देव्या, तितू भारती व उनकी पत्नी, रोहित भारती उर्फ पांडे, देवेंद्र भारती एवं उनकी पत्नी, प्रकाश पुरी एवं उनकी पत्नी, अशोक पुरी उवं उनकी पत्नी, भोला पुरी एवं उनकी पत्नी, मुकेश पुरी, दशरथ पुरी एवं उनकी पत्नी, बसंत पुरी एवं उनकी पत्नी, हरेराम पुरी एवं उनकी पत्नी, मितन भारती, जितेंद्र पुरी एवं उनकी पत्नी, बालो पुरी एवं उनकी पत्नी, विवेक पुरी एवं उनकी पत्नी, लाखो देवी, महेश्वर पुरी, हरिहर पुरी एवं उनकी पत्नी, मदन पुरी एवं उनकी पत्नी, नेपाल पुरी व राजेश पुरी को आरोपित बनाया गया है. हरवे-हथियार से लैस आरोपितों द्वारा दोनों की दुकान का ताला तोड़कर पांच वेल्डिंग मशीन, निक वेल्डिंग मशीन, दो कटर, ड्रिल मशीन, हवा टंकी, कंप्रेशर, मोटर, सिलाई मशीन, ग्रेडर मशीन, डाई मशीन, सिलिंग फेन, गैस कटर, ऑक्सीजन टंकी, दो मोटर, प्लाईवूड-150 पीस, चार बैंच, छह कुरसी, चदरा, 12 गेट, दो शटर, पलंग लोहा, 50 स्टील बेंच, 60 बेंच का फ्रेम और सनाउल्ला के दुकान से मुर्गा, पान व पुड़िया लूटकर ले गये. दुकान खोलने पहुंचे ताजउद्दीन व गफ्फार के साथ आरोपितों ने मारपीट भी की. इस संबंध में भादवि की धारा 147, 149, 448, 379, 427, 323 के तहत मामला दर्ज कर कुंडा पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें