मामले में आरोपित दिवाकर यादव फरार हैं. गिरफ्तार आरोपित अरविंद समेत जियाखाड़ा के दिवाकर, विकास व सुनील को बरामद 15 मोबाइल सहित विभिन्न बैंकों के कार्ड और आधार कार्ड के साथ देर शाम में कोर्ट में पेश कराया गया.
इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि महालक्ष्मीनगर करनीबाग निवासी राजीव कुमार के घर में उपरोक्त सभी आरोपित किराये पर रहते थे. गुप्त सूचना मिली थी कि वे लोग बैँक अधिकारी बन फर्जी नाम-पता से निर्गत कराये सीमकार्ड से लोगों को फोन करते हैं. जाल में फंसाकर खाताधारकों के बैंक खाते से जाल-फरेब कर मोबाइल के सहारे पैसा उड़ाते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग कर ठगी करते हैं. इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर पदाधिकारी समेत पुलिस बलों के साथ वहां छापेमारी में पहुंचे. पुलिस जीप देखकर एक युवक भाग गया. वहीं चार को उनलोगों ने पकड़ लिया. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 89/17 भादवि की धारा 406, 467, 468, 471, 420, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.