23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 66 हजार गरीब परिवार होंगे लाभान्वित

उज्ज्वला योजना. महिलाओं को धुंआ से मिलेगी निजात जनवरी से देवघर में शुरू हुआ गैस सिलिंडर किट वितरण का काम जून तक 32589 परिवारों के बीच किया गया वितरण देवघर : सामाजिक आर्थिक व जाति आधारित जनगणना (एसइसीसीसी) के आधार पर चयनित परिवारों की महिलाअों को धुंए का चूल्हा फूंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्र […]

उज्ज्वला योजना. महिलाओं को धुंआ से मिलेगी निजात

जनवरी से देवघर में शुरू हुआ गैस सिलिंडर किट वितरण का काम
जून तक 32589 परिवारों के बीच किया गया वितरण
देवघर : सामाजिक आर्थिक व जाति आधारित जनगणना (एसइसीसीसी) के आधार पर चयनित परिवारों की महिलाअों को धुंए का चूल्हा फूंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देवघर जिले के 66 हजार परिवारों में गैस के चूल्हे पर खाना बनेगा. इससे महिलाअों की आंखों की रक्षा हो सकेगी. वायुमंडल में कार्बन भी कम फैलेगा. आपूर्ति विभाग के निर्देश पर गैस एजेंसियों के द्वारा जनवरी से लेकर जून तक प्राप्त आंकड़े के तहत 32589 परिवारों के बीच नि:शुल्क चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप व भरे हुए गैस सिलिंडर का वितरण किया जा चुका है. शेष दिसंबर माह तक वितरित कर दिया जाना है.
सीमा क्षेत्र निर्धारित नहीं : पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले में संचालित सभी गैस एजेंसियों को कैंप लगाकर किसी जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में गैस सिलिंडर व उपकरणों का वितरण करना है. मगर मंत्रालय ने किसी भी एजेंसी के लिए सीमा क्षेत्र निर्धारत नहीं किया है. कोई भी एजेंसी किसी भी प्रखंड में जाकर अपनी सुविधानुसार एसइसीसी परिवार के बीच गैस वितरण कर सकती है. इस तरह के निर्देश का दुष्परिणाम भी सामने आया. जब जरमुंडी की एक गैस एजेंसी ने देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में गैस वितरित कर दिया. बाद में आपूर्ति विभाग ने चारों गैस कंपनियों की एजेंसियों के एरिया व सेल्स मैनेजर के साथ बैठकर पंचायत वाइस क्षेत्र निर्धारित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें