23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

284 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

400 किमी क्षेत्र में बिछेगी जलापूर्ति पाइप लाइन, कृषि मंत्री ने कहा सिकटिया अजय बराज में इंटेकवेल से पानी लिफ्ट कर फुलजोरी पहाड़ के पास किया जाएगा स्टोर स्टोर पानी को फिल्टर कर पहुचाया जायेगा गांवों तक 150 करोड़ की लागत से होगा योजना का निर्माण 2022 तक कार्य पूरा करने का रखा गया है […]

400 किमी क्षेत्र में बिछेगी जलापूर्ति पाइप लाइन, कृषि मंत्री ने कहा

सिकटिया अजय बराज में इंटेकवेल से पानी लिफ्ट कर फुलजोरी पहाड़ के पास किया जाएगा स्टोर
स्टोर पानी को फिल्टर कर पहुचाया जायेगा गांवों तक
150 करोड़ की लागत से होगा योजना का निर्माण
2022 तक कार्य पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य
पालोजोरी : प्रखंड के 284 गांवों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कृषि मंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द धरातल पर उतरने वाला है. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में एक भी नदी के नहीं रहने से यहां भविष्य में पानी की किल्लत हो सकती है. इसलिए सिकटिया के अजय बराज से पानी लाकर गांव–गांव पहुंचाने की योजना थी ताकि पानी की किल्लत से निपटा जा सके. कहा कि दिनों दिन भूगर्भजल का स्तर गिरता जा रहा है. जिस कारण चापानल भी लगातार फेल हो रहे हैं. इन सभी समस्याओं के निदान के लिए वे लगातार प्रयासरत थे.
इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए सरकार द्वारा कंसलटेंसी एजेंसी की नियुक्ति भी हो गयी है. कंसलटेंसी एजेंसी सामर्थ इंफ्राटेक पुणे इसके लिए सर्वे कर डीपीआर बनाएगी. इस योजना में लगभग 150 करोड़ रूपया खर्च आएगा और इसे 2022 तक पूरा कर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए आठ माह पूर्व उन्होनें सर्वे की अनुशंसा की थी.
इस योजना के तहत सिकटिया अजय बाराज के पास इंटेकवेल के माध्यम पानी का उठाव होगा. पानी को पाइप लाइन के माध्यम से तालगढ़ा के पास स्थित फुलजोरी पहाड़ के पास स्टोर किया जाएगा. यहां पर स्टोर किए गए पानी को फिल्टर कर गांव–गांव में पाइप लाइन के माध्यम से सप्लाइ किया जाएगा.
लगभग 400 किलोमीटर एरिया में पाइप लाइन बिछाया जाएगा. जिससे प्रत्येक गांव व टोलों तक शुद्ध पानी पहुंचाया जा सके. बताया कि कंसलटेंसी एजेंसी तीन महीने में डीपीआर बनाकर देगी. जिसके बाद इसकी तकनीकी स्वीकृति के लिए इसे कैबिनेट में लाया जाएगा. मौके पर पीएचइडी के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के अलावे कंसलटेंसी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप तांबे, प्रोजेक्ट इंजिनियर ऋषिकेश कालेसकर, सीनियर इंजीनियर समीर कालेक सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें