देवघर: बाबा मंदिर आये कूचबिहार के श्रद्धालु की मौत का मामला अब प्रशासनिक हलकों में गरमाने लगा है. एसडीएम ने इस मामले में लापरवाही की शिकायत करते हुए बाबा मंदिर प्रभारी, मंदिर प्रबंधक सहित दो अन्य मंदिर कर्मी से शो-कॉज पूछा.
बस क्या था शो-कॉज के बाद मंदिर प्रभारी ने जवाब भेजा. बताया जाता है कि जिस तरह का शो-कॉज एसडीएम ने पूछा, उसी तरह का जवाब भी भेजा गया. जवाब से असंतुष्ट एसडीएम ने अनुमंडल अदालत की ओर से मंदिर प्रभारी, मंदिर प्रबंधक सहित दो अन्य को समन भेज दिया है. समन के माध्यम से एसडीएम ने चारों को सशरीर अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है.
इस समन के बाद एसडीएम और मंदिर प्रभारी में ठन गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मामला डीसी तक पहुंचा. डीसी ने हस्तक्षेप किया, दोनों ने अपना पक्ष रखा लेकिन मामला नहीं सुलझा. उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन भर मंदिर के तीनों कर्मी सूचना भवन में डीपीआरओ से मिले और मामले का हल निकालने की बात कही. हालांकि मंदिर प्रभारी ने चुनाव कार्य में व्यस्तता दिखाते हुए अदालत में पेश होने में असमर्थता जतायी है. अब तीनों मंदिर कर्मी परेशान हैं कि आखिर कैसे पेश हों अनुमंडल अदालत में. इस तरह एसडीएम और मंदिर प्रभारी के बीच का मामला पूरे समाहरणालय में चर्चा का विषय बना रहा.