24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया व सचिव का हस्ताक्षर नहीं रहा तो सूची होगी निरस्त: बीडीओ

मुखिया, पंचायत व रोजगार सेवक की हुई बैठक सारवां : पंचायत के विकास कार्यों की मासिक रिपोर्ट में अगर मुखिया व पंचायत सचिव का हस्ताक्षर नहीं रहेगा तो उनके रिपोर्ट को निरस्त समझा जायेगा. यह बातें बीडीओ विजय कुमार ने मुखिया, पंचायत सेवक रोजगार सेवकों की बैठक में कही. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन पंचायतों […]

मुखिया, पंचायत व रोजगार सेवक की हुई बैठक

सारवां : पंचायत के विकास कार्यों की मासिक रिपोर्ट में अगर मुखिया व पंचायत सचिव का हस्ताक्षर नहीं रहेगा तो उनके रिपोर्ट को निरस्त समझा जायेगा. यह बातें बीडीओ विजय कुमार ने मुखिया, पंचायत सेवक रोजगार सेवकों की बैठक में कही. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची अब तक जमा नहीं की गयी है, वे मंगलवार तक लाभुकों की सूची जमा कर दें.
विधवा को आवास उपलब्ध कराने के लिए आंबेडकर आवास योजना के तहत प्रति पंचायत से दस महिला का समूह बना विधवा महिलाओं के आवास की सूची तैयार कर सोमवार तक जमा करें. प्रखंड को मनरेगा के तहत 1000 शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें अब तक 67 शौचालय पर कार्य चालू हो सका है. अगले महीने 400 पर कार्य आरंभ कराने के लिए सभी आवश्यक पहल करें.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए निर्देश देकर कहा कि सभी लाभुकों का बैंक खाता, आधार कार्ड, जाब कार्ड, मोबाइल नंबर संग्रह कर सोमवार तक प्रखंड को उपलब्ध करायें ताकि ससमय सभी लाभुकों को योजना का लाभ दिया जा सके. 14वें वित्त आयोग को लेकर मुखिया व पंचायत सेवक मिलकर उपस्कर व कंप्यूटर खरीद कर दोनों का हस्ताक्षर युक्त डिमांड देने की बात कही. बैठक में लखोरिया पंचायत के कैश बुक आॅनलाइन कराने को कहा. बेजुकूरा, बंदाजोरी, भंडारो, कुशमाहा, रक्ति, सारवां, नारंगी पंचायत में मनरेगा कार्यों की अविलंब ऑडिट कराने को कहा गया. बेरोजगार युवाओं की सूची तैयार करें, शिक्षित बेरोजगारों को कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. सारवां के पुराने प्रखंड भवन में आइटीआई केंद्र खोला जायेगा. बैठक में जेएसएस विनोद कुमार दास, बीपीओ कमलकिशोर दास, मुखिया प्रेमलता देवी, कौशल्या देवी, रामकिशोर सिंह, बबिता देव्या, ममता देवी, जेई अमित कुमार, मनरेगा एई जयप्रकाश तिर्की, श्रवण मंडल सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.
प्रखंड में मनरेगा के तहत एक हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य
67 शौचालय निर्माण पर चालू हुआ काम
शिक्षित बेरोजगारों को दिया जायेगा कौशल प्रशिक्षण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें