रक्षा बंधन बाजार में सजी रंग-बिरंगी राखियां
Advertisement
नगवाले, बुटिक व किड्स आइकन वाली राखियों की अधिक डिमांड
रक्षा बंधन बाजार में सजी रंग-बिरंगी राखियां देवघर : भाई-बहनों के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन सात अगस्त को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. रक्षा बंधन को लेकर बाजार में रंग-बिरंगी राखियों की बिक्री जोरों पर है. हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए विक्रेताअों ने अपनी दुकानों में विभिन्न रंग, […]
देवघर : भाई-बहनों के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन सात अगस्त को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. रक्षा बंधन को लेकर बाजार में रंग-बिरंगी राखियों की बिक्री जोरों पर है. हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए विक्रेताअों ने अपनी दुकानों में विभिन्न रंग, डिजाइन व आकार के एक से बढ़कर एक राखियां सजायी है. खरीदार अपने बजट के हिसाब से राखियों की खरीदारी कर रहे हैं. त्योहार में अब भी 14 दिन शेष बचे हैं, मगर बाजार में राखी की खरीदारी के लिए महिलाअों व युवतियों की चहल-पहल तेज हो गयी है. टावर चौक से आजाद चौक के बीच एक दर्जन से अधिक राखी के स्टॉल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.
इनमें किड्स लाइट राखी, स्टोन राखी, जड़ी राखी, मोती राखी व मसाला राखी सजी हैं. राखी विक्रेता गौरव वर्मा ने बताया कि छोटे बच्चों के बीच किड्स राखियां-डोरेमन, छोटा भीम, छुटकी, ढोलेू-भोलू, मोटू-पतलू, एंग्री बर्ड व बेनटेन आदि खूब पसंद किये जा रहे हैं. इसके अलावा श्री, शुभ, सज्जन, राज, रजनी, विष्णु, बंधन, स्टाइलिश, रिया, नवरंग, विष्णु, गणेश आदि ब्रांड की राखियां अलग-अलग कोटेशनों (भाई-बहन का प्यार, प्यारा सा बंधन, फोर माइ लविंग ब्रदर, मेरे भईया की रक्षा करना आदि) में उपलब्ध है.
राखी की कीमत
किड्स राखी 5-20 रुपये/पीस
स्टोन राखी 10-100 रुपये/पीस
जड़ी राखी 10-50 रुपये/पीस
गणेश राखी 110-125 रुपये/पीस
रिया राखी 60-100 रुपये/पीस
स्टाइलिश राखी 50-60 रुपये/पीस
रजनी 10-50 रुपये/पीस
राज राखी 5-20 रुपये/पीस
बंधन राखी 30-60 रुपये/पीस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement