उन्होंने कहा कि जीएसटी निबंधन सभी व्यवसायियों को अनिवार्य रूप से कराना है. जिन लोगों ने निबंधन नहीं कराया है या टैक्स स्लैब के अनुसार वे इसके दायरे में आ रहे हैं तो अविलंब निबंधन करा लें. श्री खंडेलवाल ने कहा कि विभाग का हेल्प लाइन खुला है, टोल फ्री नंबर जारी है. इसके अलावा सेल्स टैक्स विभाग में भी काउंटर बने हैं. इसका लाभ उठायें और जीएसटी को पूरी तरह लागू करें. साथ ही जीएसटी के बाद जो दरें निर्धारित हैं, उसी अनुरूप व्यवसाय करें.
Advertisement
बारीकियों को समझें, विभाग करेगा सहयोग : खंडेलवाल
देवघर: फेडरेशन अॉफ संताल परगना चेंबर और सेल्स टैक्स विभाग की ओर से होटल रिलेक्स के सभागार में जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार के मुख्य अतिथि झारखंड के प्रधान सचिव सह वाणिज्यकर आयुक्त केके खंडेलवाल थे. कार्यशाला में आये उद्यमियों व व्यवसायियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री खंडेलवाल ने […]
देवघर: फेडरेशन अॉफ संताल परगना चेंबर और सेल्स टैक्स विभाग की ओर से होटल रिलेक्स के सभागार में जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार के मुख्य अतिथि झारखंड के प्रधान सचिव सह वाणिज्यकर आयुक्त केके खंडेलवाल थे. कार्यशाला में आये उद्यमियों व व्यवसायियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री खंडेलवाल ने कहा कि जीएसटी को हर हाल में लागू करना है. इसमें जो भी दिक्कतें आ रही है या जो भी भ्रांतियां हैं, उसे दूर कर लें. विभाग हर तरह से सहयोग करेगा.
व्यवासायियों के सवालों का दिया जवाब : इस सेमिनार में एक्सपर्ट पैनल ने व्यवसायियों व उद्यमियों के सवालों का जवाब दिया. जैसे जीएसटी में निबंधन, माइग्रेसन, नया निबंधन, नये टैक्स स्लैब के चलते पहले के अनिबंधित व्यापारियों का निबंधन कराना, टैक्स क्रेडिट, टीडीएस आदि से संबंधित सवालों का जवाब दिया.
कार्यशाला में ये थे मौजूद
संयुक्त आयुक्त दुमका सुरेश महतो, सेल्स टैक्स डीसी धीरजू हजाम, धनबाद सेल टैक्स डीसी अखिलेश शर्मा, नगरीय अंचल धनबाद के सेल्स टैक्स अफसर विनय कुमार सिन्हा, गालिब अंसारी, सेंट्रल एक्साइज के अालोक गुटगुटिया, जयकरण प्रसाद, शैलेंद्र, फेडरेशन के संयोजक प्रदीप बाजला, देवघर चेंबर के अध्यक्ष विनय माहेश्वरी, संरक्षक तारकेश्वर सिंह, महासचिव जीवन प्रकाश, अशोक सर्राफ, संताल चेंबर के अशोक अग्रवाल, आलोक मल्लिक, मधुपुर चेंबर के परमेश्वर गुटगुटिया, खुदरा विक्रेता संघ के नारायण टिबड़ेवाल, पंकज पचेरीवाल, पवन टमकोरिया आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement