गुप्त सूचना पर जीआरपी ने की गिरफ्तारी
Advertisement
जसीडीह स्टेशन पर जीआरपी ने तीन लोगों को पकड़ा
गुप्त सूचना पर जीआरपी ने की गिरफ्तारी झाझा से मधुपुर के बीच ट्रेनों में यात्रियों को बनाते थे निशाना जसीडीह : जसीडीह स्टेशन परिसर से जीआरपी ने सघन जांच अभियान चलाकर तीन अटैची लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपित किसी ट्रेन में घटना को अंजाम देकर भागने के फिराक में थे. डीएसआरपी विनोद कुमार […]
झाझा से मधुपुर के बीच ट्रेनों में यात्रियों को बनाते थे निशाना
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन परिसर से जीआरपी ने सघन जांच अभियान चलाकर तीन अटैची लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपित किसी ट्रेन में घटना को अंजाम देकर भागने के फिराक में थे. डीएसआरपी विनोद कुमार महतो ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अटैची लिफ्टर ट्रेनों में चोरी, पॉकेटमारी व अटैची लिफ्टींग का काम कर रहे हैं. सूचना के आधार पर जीआरपी पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया. इसी क्रम में पुलिस को तीन लोगों पर आशंका हुई. उनसे पूछताछ करने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी. इसके बाद पुलिस ने नेपाल के मोरंगा निवासी राजकुमार सिंह,
बिहार के भागलपुर अंतर्गत पिरपैंती निवासी पुष्पेंद्र कुमार सिंह व पुर्णियां निवासी अरविंद कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया. उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह कई दिनों से झाझा से मधुपुर के बीच ट्रेनों में सफर कर यात्रियों का पर्स व अटैची चोरी व पॉकेटमारी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि शनिवार रात तीनों को हरिद्वार-हावड़ा ट्रेन से मुधुपुर की ओर यात्रा करते देखा गया था. इसके बाद वापसी में किसी ट्रेन में तीनों आरोपित किसी यात्री का एक बैग चोरी व 15 हजार रुपये की पॉकेटमारी की. जिसे तीनों ने आपस में पांच-पांच हजार रुपये बांट लिया था. साथ ही बैग में कपड़े व लॉकेट थे. उन्होंने बताया कि इनके गिरोह के दो सदस्य को मधुपुर जीआरपी में भी गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस अवसर पर इंस्पेक्टर संजय सुमन, पंकज कुमार व मधुसुदन दे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement