10 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर तमाम तैयारियां अंतिम चरण में है. शुक्रवार को एटीएस की टीम ने मॉक ड्रिल किया. एटीएस अधिकारी ने बताया कि बाबा मंदिर के आसपास सहित कांवरियों के ठहराव स्थलों व कांवरिया पथ में अपात स्थिति-अनहोनी से निबटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. किसी तरह के हमले से निबटने के लिये भी वे लोग पूरी तरह मुस्तैद हैं.
जगह-जगह एटीएस टीम ड्यूटी पर तैनात रहेगी. साथ ही एटीएस दस्ते के कई अधिकारी-सशस्त्र जवान पैदल व बाइक से गश्ती भी करेंगे. मॉक ड्रिल में हमलावरों को मार गिराने व सुरक्षित श्रद्धालुओं के बाहर निकलने का अभ्यास कर दिखाया गया. एटीएस अधिकारी ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान आने वाले कांवरियों की सुरक्षा हेतु पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि शिवगंगा के समीप व कांवरिया रूट लाइनिंग में मॉक ड्रिल किया गया.