17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माॅक ड्रिल में दिखी एटीएस की मुस्तैदी

देवघर: श्रावणी मेला में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु कांवरियों के शांतिपूर्ण जलार्पण व सुरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं. किसी भी तरह की आपदा या आपात स्थिति से निबटने के लिए बाहर से भी पुलिस-फोर्स मंगाये गये हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मेला ड्यूटी में […]

देवघर: श्रावणी मेला में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु कांवरियों के शांतिपूर्ण जलार्पण व सुरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं. किसी भी तरह की आपदा या आपात स्थिति से निबटने के लिए बाहर से भी पुलिस-फोर्स मंगाये गये हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मेला ड्यूटी में एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वायड) की टीम भी यहां पहुंची है.

10 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर तमाम तैयारियां अंतिम चरण में है. शुक्रवार को एटीएस की टीम ने मॉक ड्रिल किया. एटीएस अधिकारी ने बताया कि बाबा मंदिर के आसपास सहित कांवरियों के ठहराव स्थलों व कांवरिया पथ में अपात स्थिति-अनहोनी से निबटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. किसी तरह के हमले से निबटने के लिये भी वे लोग पूरी तरह मुस्तैद हैं.

जगह-जगह एटीएस टीम ड्यूटी पर तैनात रहेगी. साथ ही एटीएस दस्ते के कई अधिकारी-सशस्त्र जवान पैदल व बाइक से गश्ती भी करेंगे. मॉक ड्रिल में हमलावरों को मार गिराने व सुरक्षित श्रद्धालुओं के बाहर निकलने का अभ्यास कर दिखाया गया. एटीएस अधिकारी ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान आने वाले कांवरियों की सुरक्षा हेतु पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि शिवगंगा के समीप व कांवरिया रूट लाइनिंग में मॉक ड्रिल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें