नेहरु पार्क की जमीन का विवाद खत्म करने की पहल की जायेगी
Advertisement
अच्छा काम करें अफसर, तो बेहतर होगा मेला : सांसद
नेहरु पार्क की जमीन का विवाद खत्म करने की पहल की जायेगी देवघर : श्रावणी मेले की तैयारी पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वे खुद तैयारी की निगरानी कर रहे हैं. केंद्र सरकार देवघर के विकास व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काफी काम कर रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद चाहते […]
देवघर : श्रावणी मेले की तैयारी पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वे खुद तैयारी की निगरानी कर रहे हैं. केंद्र सरकार देवघर के विकास व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काफी काम कर रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद चाहते हैं कि श्रावणी मेले की व्यवस्था राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बेहतर हो. अफसर को केंद्र व राज्य सरकार की भावनाओं के अनुरूप कार्य करना होगा. अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी योजनाओं में देरी नहीं करनी चाहिये. तभी हम और बेहतर सुविधा दे पायेंगे. सांसद ने कहा कि दूसरे फेज के क्यू कॉम्प्लेक्स निर्माण की प्रक्रिया में नेहरु पार्क की जमीन का विवाद खत्म करने की पहल की जायेगी.
इसके लिए दावेदार दिवाकर मिश्र से वार्ता के विषय पर नौ माह पूर्व ही सीएम से चरचा की थी. जिस पर सीएम ने सहमति भी जतायी. अगर अफसर इस दिशा में नौ माह पूर्व ही पहल करते तो सुलह के साथ दूसरे फेज के क्यू कॉम्प्लेक्स का काम चालू हो जाता. इसी तर्ज पर देवघर के होटलों में बेहतर सेवा के लिए फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की राशि चार वर्ष से पड़ी हुई है. जमीन के कारण काम चालू नहीं हो पाया था. मेला क्षेत्र के बाहर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए टैगोर सांस्कृतिक केंद्र का काम अटका पड़ा है. स्वच्छता मिशन पर केंद्र सरकार का पावर ग्रिड कॉरपोरेशन निगम के साथ काम करेगा. निगम के अफसरों को अागे बढ़कर सफाई के क्षेत्र में काम करना होगा. अफसरों को इन योजनाओं पर गंभीरता दिखानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement