if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखधंधा: पतरो, जयंती व कदई नदी से हर रोज उठ रहा लाखों का अवैध बालू, ठेंगे पर आदेश, धड़ल्ले से बालू उठाव

देवघर: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा 30 सितंबर तक नदियों से बालू खनन पर पूरी तरह रोक का असर देवघर जिले में नहीं दिख रहा है. देवघर की अजय नदी के अलावा देवीपुर व मधुपुर इलाके में पतरो, जयंती व कदई नदी से रोज लाखों रुपये का बालू खनन किया जा रहा है. देवघर की नदियों […]

देवघर: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा 30 सितंबर तक नदियों से बालू खनन पर पूरी तरह रोक का असर देवघर जिले में नहीं दिख रहा है. देवघर की अजय नदी के अलावा देवीपुर व मधुपुर इलाके में पतरो, जयंती व कदई नदी से रोज लाखों रुपये का बालू खनन किया जा रहा है. देवघर की नदियों के सीमावर्ती क्षेत्रों से तो बालू अब धड़ल्ले से बिहार में खपाया जा रहा है.

अजय नदी के तेतरिया, पुनासी, बैंगी-विशनपुर, जियाखाड़ा, नवाडीह घाट से बालू बिहार तक भेजा जा रहा है. पतरो नदी के बुढ़ीबगीचा, जयंती नदी के रामपुर, पुरनका नौका चिहुंटिया, कसाठी व बेटिकरी घाट से रोज लाखों रुपये के बालू का अवैध खनन हो रहा है. कदई नदी में बालू खनन कर बिहार तक भेजा जा रहा है. रविवार को जसीडीह पुलिस ने पतरो नदी व कदई नदी से अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर को जब्त किया था.

इन घाटों से जारी है अवैध खनन : देवघर प्रखंड के अजय नदी स्थित खिरौंदा घाट, बैंगी विशनपुर घाट, चांदडीह घाट, राजासार घाट, संग्रामलोढ़िया, निकठा घाट, बिरनियां घाट, सारवां प्रखंड में जियाखाड़ा घाट, नवाडीह घाट, महतोडीह घाट, भैयाडीह घाट, पहारिया घाट, देवीपुर प्रखंड स्थित बुढ़ई घाट, पुनासी तेतरिया घाट समेत डढ़वा नदी का गोपालपुर घाट से रोज बालू का उठाव हो रहा है. इन घाटों से बालू का उठाव कर देवघर शहर में 3500 से चार हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर की दर से बालू बिक रहे हैं.
अनुमंडल स्तर पर गठित टास्क फोर्स निष्क्रिय
बालू के अवैध खनन पर अनुमंडल स्तर पर अनुमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इस कमेटी में नदियों से संबंधित अंचलों के सीओ सदस्य हैं. पुलिस के साथ टास्क फोर्स द्वारा छापेमारी कर अवैध खनन पर रोकथाम करना है तथा पकड़े जाने पर खनन पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराना है. लेकिन मधुपुर अनुमंडल में धड़ल्ले से जारी अवैध खनन में टास्क फोर्स निष्क्रिय प्रतीत हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें