इस दौरान पीएचइडी देवघर व मधुपुर के अभियंताओं द्वारा बताया गया कि 20 जून को जिले का दूसरा प्रखंड मारगोमुंडा ओडीएफ हो जायेगा. 20 जून को समारोहपूर्वक मारगोमुंडा प्रखंड को ओडीएफ करने की विधिवत घोषणा की जायेगी. अगले तीन माह में देवीपुर, सारवां व पोलोजारी प्रखंड को पूर्ण रुप से ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है, इन तीनों प्रखंडों में शौचालय का निर्माण तेज गति पर चल रहा है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, डीडीसी जनमेजय ठाकुर, देवघर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता राकेश रौशन, मधुपुर के कार्यपालक अभियंता प्रदीप चौधरी समेत सभी बीडीओ थे.