28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम मंत्री राज पलिवार ने दी जानकारी, जयंती नदी पर 8.60 करोड़ की लागत से बनेगा उच्चस्तरीय पुल

मधुपुर: प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने कहा कि करौं प्रखंड के जयंती नदी पर जमडाबर व चौकियारी के बीच 8.60 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य बहुत जल्द प्रारंभ हो जायेगा. पुल निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे जमडाबर में 85 लाख की […]

मधुपुर: प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने कहा कि करौं प्रखंड के जयंती नदी पर जमडाबर व चौकियारी के बीच 8.60 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य बहुत जल्द प्रारंभ हो जायेगा. पुल निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे जमडाबर में 85 लाख की लगात से तालाब बनेगा. रामपुर सालतर में 61 लाख, डिंडाकोली में 56 लाख, रांझा में 43 लाख, मधुपुर के मिसरना में 50 लाख व रघुनाथपुर में 50 लाख की लागत से तालाब का निर्माण होगा.

इसके अलावे मारगोमुंडा के सिरसिया में 50 लाख की लागत से तालाब का निर्माण होगा. श्रम मंत्री शेखपुरा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ परिसर में अपने विधायक मद से एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण व सात एचपी का साउंडलेस जेनेरेटर लगवायेंगे. मौके पर अवनी भूषण, दीपक गुप्ता, भरत लाल भैया, प्रमोद विद्यार्थी, विजय चौधरी, पप्पु पांडेय, ललन सिंह, रामाशिष चौधरी, गोपाल भारद्वाज, राजेश सिन्हा, राजू यादव, टीमू महाराज, सुशील सिंह, राजेंद्र गुप्ता, गौतम मिश्रा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें