देवघर : आरएपी-डीआरपी योजना के अंतर्गत अंडरग्राउंड केबलिंग के बाद अब बाबा मंदिर, शिवगंगा व कॉलेज फीडर क्षेत्र के चिन्हित स्थलों पर ट्रांसफार्मर इंस्टॉल किये जाने की तैयारी चल रही है.
श्रावणी मेला को देखते हुए 25 जून तक इंस्टालेशन का काम पूरा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करना है. विभागीय जानकारी के अनुसार, अंडरग्राउंड केबलिंग का ठेका लेने वाली एजेंसी सन सिटी के द्वारा एक से दो दिनों के अंदर ट्रांसफार्मर इंस्टालेशन करने का काम शुरू होगा. मगर इंस्टालेशन के दौरान मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में दिन के समय अधिकांश समय बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे मंदिर व आसपास के उपभोक्ताअों का तात्कालिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. यह सिलसिला 25 जून तक जारी रह सकता है. वरीय पदाधिकारियों ने मेला से पहले यह तिथि निर्धारित की है.
इस दौरान ट्रांसफार्मर इंस्टॉल करने के बाद उसमें केबल जोड़े जाने के बाद उसकी टेस्टिंग होगी. इसके बाद उसमें पावर सप्लाई कर ट्रांसफाॅर्मर को चार्ज किया जायेगा. इस पूरी प्रक्रिया में 15-16 दिन का समय लग सकता है. लेकिन इस दौरान बाबा मंदिर, शिवगंगा व देवघर कॉलेज फीडर क्षेत्र में हर दूसरे-तीसरे दिन तीन से चार घंटे तक बिजली बाधित रह सकती है, जिससे उपभोक्ताअों को फिलहाल कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मगर उसके बाद लो वोल्टेज, फ्यूज उड़ने, आंधी-तूफान में तार टूटने के बाद बिजली बाधित रहने की समस्या से निजात मिल जायेगी.