मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को एसडीओ नंद किशोर लाल की अध्यक्षता में मनरेगा समीक्षा बैठक हुई. एसडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 10-11 व 12 की पूर्ण होने वाली योजनाएं जल्द पूरी करें व पूरी नहीं सकने वाली योजनाएं बंद करें.
जेइ को योजना कार्यो का एमबी रजिस्टर को अपडेट रखें. इसे गंभीरता से नहीं लेने वालों पर कार्रवाई होगी. लोगों को मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को हर हाल में पहुंचाया जाना है. बैठक में जेई पर बिफरते हुए एसडीओ ने कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही.
पंचायतवार हुई समीक्षा
मौके पर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने विभिन्न पंचायत से आये मुखिया से बारी-बारी संबंधित क्षेत्र के बारे में योजना संबंधी जानकारी ली. साथ ही कई पंचायत के मुखिया ने अपनी-अपनी समस्याओं को भी एसडीओ के समक्ष रखा. मौके पर मुखिया सुनैना देवी, शबनम परवीन, नीलम किस्कु, इकरामुल हक, पद्मिनी देवी, सुभाष शर्मा, शिवलाल किस्कू, मो कलाम, एइ निर्मल दत्ता, सुमन कुमारी, बीपीओ कमल किशोर दास, अनिता सोरेन, जेएसएस विमल कुमार राउत, बीसीओ राजीव रंजन, जेई हरबोल महतो, दिलीप यादव, जनार्दन पांडेय, विजेंद्र कुमार सिंह आदि थे.