चतरा. शहीद विनय भारती पार्क के सामने स्थित एसआर फैमिली होटल में शनिवार को जिला टेंपो संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजू कुमार दबगर ने की. इस दौरान नगर परिषद द्वारा प्रत्येक टेंपो से 20 रुपये वसूलने का विरोध किया गया. मुख्य अतिथि मोटर ट्रांसपोर्ट कामगार यूनियन के महामंत्री लक्ष्मीकांत शुक्ल ने कहा कि बिना सुविधा के टेंपो चालकों से हर रोज 20 रुपया लिया जा रहा है, जो गलत है. नगर परिषद टेंपो चालकों को सुविधा दें, ताकि उक्त राशि देने में दिक्कत न हो. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद से कई बार टेंपो स्टैंड बनाने की मांग की गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बैठक में संघ की मजबूती पर भी चर्चा की गयी. इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल यादव, कोषाध्यक्ष नरेश साहू, मिथिलेश यादव, मो नियाज, मो सद्दाम, संजय साहू, प्रयाग यादव, मनोज कुमार भारती, अजय कुमार यादव, संजय केशरी, रोहित यादव, रूपलाल साहू, लालजी यादव, गौतम सूर्य सहित कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है