13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो नकाबपोशों ने ग्रेडर ऑपरेटर पर चलायी गोली, घायल, रेफर

घटना में टीपीसी का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता : एसपी गोली चलाने वाले के खिलाफ सघन छापामारी अभियान शुरू सिमरिया. सिमरिया-टंडवा पथ मुरबे में रघु उरांव के होटल के पास शुक्रवार को दिन-दहाड़े नकाबपोश लोगों ने ग्रेडर ऑपरेटर पर फायरिंग की. इसमें ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑपरेटर मोरगे […]

घटना में टीपीसी का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता : एसपी
गोली चलाने वाले के खिलाफ सघन छापामारी अभियान शुरू
सिमरिया. सिमरिया-टंडवा पथ मुरबे में रघु उरांव के होटल के पास शुक्रवार को दिन-दहाड़े नकाबपोश लोगों ने ग्रेडर ऑपरेटर पर फायरिंग की. इसमें ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया.
ऑपरेटर मोरगे आलम को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिसने पर एसपी अंजनी कुमार झा व एसडीपीओ आशुतोष शेखर ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की. घटना के समय उपस्थित एक अन्य कर्मी नारायण यादव ने बताया कि दो लोग सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार होकर आये. बिना कुछ कहे फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के बाद पास के जंगल की ओर भाग गये. ऑपरेटर मोरगे आलम के दाहिने हाथ में गोली लगी.
सूत्रों के अनुसार मामला लेवी का बताया जाता है. मालूम हो कि सात माह पूर्व इटखोरी-चौपारण पथ में उक्त कंपनी की साइट पर गोली चली थी. साइट इंचार्ज ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि टीपीसी के उग्रवादी सड़क निर्माण में लेवी की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से परेशान कर रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना को अंजाम टीपीसी द्वारा दी गयी है. सड़क का निर्माण पंजाब के सिंह कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. इसकी प्राक्कलित राशि 72 करोड़, 29 लाख है. संवेदक ने पूर्व में भी उग्रवादियों द्वारा धमकी दिये जाने की बात कही थी. एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि उक्त क्षेत्र में टीपीसी सक्रिय है. टीपीसी का इस घटना में हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
मामले की जांच की जा रही है. जल्द घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संवेदक को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा बल के जवान गश्त लगाते रहेंगे. एसपी ने थाना प्रभारी डोमन रजक को उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया.
डीआइजी ने ली घटना की जानकारी: डीआइजी उपेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली. मौके पर उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें