चतरा : पत्थलगड्डा प्रखंड में एकमात्र नावाडीह पैक्स में धान क्रय केंद्र खोला गया है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा पैक्स गोदाम में ताला लगाये जाने के कारण धान का क्रय नहीं हो रहा है.
किसानों को बिचौलियों के हाथों धान बिक्री करने को मजबूर होना पड़ रहा है. वर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रमोद दांगी ने पैक्स गोदाम में ताला लगाये जाने की सूचना डीएसओ सह चतरा एसडीओ नंदकिशोर लाल को दी है. श्री लाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व अध्यक्ष पर कार्रवाई करने का निर्देश बीडीओ को दिया. कहा कि एक ओर जिला प्रशासन धान क्रय को लेकर गंभीर है, वहीं कुछ लोग इस अभियान को विफल करने में लगे हैं.
उन्होंने बीडीओ को अविलंब ताला खुलवा कर धान क्रय शुरू कराने को कहा है. श्री लाल ने इसकी सूचना सिमरिया एसडीओ को भी दी है. दूसरी ओर डीसीओ केडी दास ने कहा कि धान क्रय केंद्र की सूची समय पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा गोदाम का प्रभार नहीं दिये जाने की सूचना नहीं है. सूचना मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.