23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा की चपेट में आया युवक, मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा-रांची पथ को आठ घंटे तक किया जाम विधायक के आश्वासन के बाद हटाया जाम समाचार लिखेे जाने तक कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम था ठप, हाइवा की लगी है लंबी कतार सिमरिया : जबड़ा में रविवार को कोयला लदा हाइवा ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौत […]

आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा-रांची पथ को आठ घंटे तक किया जाम
विधायक के आश्वासन के बाद हटाया जाम
समाचार लिखेे जाने तक कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम था ठप, हाइवा की लगी है लंबी कतार
सिमरिया : जबड़ा में रविवार को कोयला लदा हाइवा ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. युवक जबड़ा के आनंद भारती (22 वर्ष) था. यह घटना एक हाइवा के दूसरे हाइवा को ओवर टेक करने के क्रम में हुई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा-रांची पथ को आठ घंटे जाम रखा. विधायक गणेश गंझू के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा. विधायक ने समुचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. साथ ही कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा नहीं दी जाती कोयला डिस्पैच कार्य बंद रखने की चेतावनी दी है. 24 घंटे में काफी संख्या में हाइवा की लंबी कतार लग गयी.
ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े है. समाचार लिखे जाने तक कोल ट्रांसपोर्टिंग द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. घटना की सूचना पाकर एसडीओ मो मुमताज अली अहमद, एसडीपीओ नाजिर अख्तर, सीओ जयप्रकाश करमाली, इंस्पेक्टर ललन प्रसाद, पूर्व जिपउपाध्यक्ष देवनंदन साहू, मुखिया कृष्णा साहू, विनोद बिहारी पासवान मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर यात्री वाहनों का परिचालन शुरू कराया. इधर, हाइवा का परिचालन बंद रखा. दूसरे दिन भी हाइवा का परिचालन ठप रखा. इससे 100 से अधिक कोयला लदा हाइवा बगरा, जबड़ा रोड में खड़ा देखा जा रहा है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो इस्लाम, सतीश कुमार, मो एजाजुल , मो महबूब समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें