28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरण में रात भर झूमे श्रद्धालु

टंडवा : असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. पिछले 10 दिन से चल रहे इस पर्व का समापन मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ. इस दौरान धनगडा, खधैया, कुमडांगकला, कुमडांगखुर्द, सेरनदाग, गाडीलौंग, बरकुटे, सराढू, चट्टीगाड़ीलौंग, टंडवा, बडगांव आदि पूजा समितियों द्वारा जागरण, आरकेस्ट्रा समेत कई […]

टंडवा : असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी पूरे प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. पिछले 10 दिन से चल रहे इस पर्व का समापन मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ. इस दौरान धनगडा, खधैया, कुमडांगकला, कुमडांगखुर्द, सेरनदाग, गाडीलौंग, बरकुटे, सराढू, चट्टीगाड़ीलौंग, टंडवा, बडगांव आदि पूजा समितियों द्वारा जागरण, आरकेस्ट्रा समेत कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं टंडवा, बड़गांव में बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया गया. पर्व के शांतिपूर्ण समापन पर एसडीपीओ नाजिर अख्तर, सीओ दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह, प्रमुख सीताराम साहू, बीडीओ कुलदीप कुजूर, 20 सूत्री अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता आदि ने प्रखंडवासियों को शुभकामनाएं दी है.
सिमरिया : प्रखंड के जबड़ा दुर्गा पूजा मंदिर के पास नवमी के दिन भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप सदस्य अनामिका देवी व प्रमुख मीणा देवी ने किया. कार्यक्रम का शुरुआत मां शेरावाली गीत से हुआ. इसके बाद रातभर भक्ति गीतों का दौर चला.
साथ ही एक से बढ़ कर एक चुटकुले प्रस्तुत किये. गये. भक्ति जागरण में लोग झूम उठे. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि भक्ति जागरण के आयोजन से लोगों में भक्ति की आस्था बढ़ती है. मौके पर सीओ जयप्रकाश करमाली, थाना प्रभारी डोमन रजक, मुखिया कृष्णा साहु, पूर्व मुखिया पूनम रॉय, राजीव कुमार, अमर रॉय, भाजयुमो नेता अमित कुमार, पूजा समिति के सदस्य सुनील कुमार, पंकज कुमार, बाबूलाल गंझू, अभिषेक कुमार, राजेंद्र ठाकुर, कृष्णदेव साव, नरेश साव, अजय ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें