23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे हैं कलाकार

चतरा/लावालौंग. दुर्गापूजा उत्सव की तैयारी को लेकर चारों ओर उमंग व उत्साह का माहौल है. मां के तीसरे स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना मंगलवार को धूमधाम से की गयी. पूजा को लेकर बाजारों और दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. कारीगर व मूर्तिकार पंडाल और मूर्ति को अंतिम रूप देने में […]

चतरा/लावालौंग. दुर्गापूजा उत्सव की तैयारी को लेकर चारों ओर उमंग व उत्साह का माहौल है. मां के तीसरे स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना मंगलवार को धूमधाम से की गयी. पूजा को लेकर बाजारों और दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. कारीगर व मूर्तिकार पंडाल और मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हैं. शहर के कई पूजा पंडाल इस बार आकर्षण का केंद्र होगा. एक दो दिन में मां की प्रतिमाओं को सजाने का काम पूरा हो जायेगा.
जिप अध्यक्ष ममता देवी, लावालौंग प्रमुख नीलम देवी लावालौंग स्थित अपने आवास पर कलश स्थापना कर पूजा-अर्चना कर रही है. इसके अलावा कई जिप सदस्य, मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने घरों में कलश स्थापना कर पूजा कर रहे हैं. क्षेत्र में सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली को लेकर मां भगवती से प्रार्थना की जा रही है. घरों से लेकर सड़क व गलियों तक पूजा का माहौल दिखने लगा है. जिले के विभिन्न पूजा समितियों की ओर से पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने व सड़कों पर लाइटिंग व सजावट का काम जोर-शोर से चल रहा है. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, कई स्थानों पर रामलीला, नाटक दिखाया जा रहा है.
कुंदा. प्रखंड में नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है. कई जगहों पर कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. पूजा को लेकर चौथे माता चंद्रघंटा की पूजा की गयी. पूजा को लेकर क्षेत्र में भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया है. प्रखंड के अलावा बेसरा, सिकिदाग गांव में भी पूजा धूमधाम से की जा रही है.
सिमरिया. शारदीय नवरात्र के मौके पर मंगलवार को मां चंद्रघंटा की पूजा धूमधाम से की गयी. इसको लेकर सुबह से ही लोगों की भीड़ देवी मंडप व पंडालों में लगने लगी.
इटखोरी. शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा हुई. मौके पर मां भद्रकाली मंदिर समेत सभी पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ रही. मां भद्रकाली मंदिर में मंगलवार को भी भक्तों की भीड़ रही. संध्या महाआरती में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. मौके पर माता का विशेष शृंगार किया गया है. दरबार जय माता दी के जयघोष से गुंजायमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें