Advertisement
चिकित्सक हड़ताल पर, मरीज परेशान
बिना इलाज करायें लौट सैकड़ों मरीज हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवा बहाल रही चतरा : सरकार द्वारा चिकित्सक विरोधी कार्रवाई के विरोध में बुधवार के सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक हड़ताल पर रहे. झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सक 28 से 30 सितंबर तक कार्य बहिष्कार करेंगे. चिकित्सकों की हड़ताल पर रहने […]
बिना इलाज करायें लौट सैकड़ों मरीज
हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवा बहाल रही
चतरा : सरकार द्वारा चिकित्सक विरोधी कार्रवाई के विरोध में बुधवार के सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक हड़ताल पर रहे. झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सक 28 से 30 सितंबर तक कार्य बहिष्कार करेंगे. चिकित्सकों की हड़ताल पर रहने से दूर-दराज से आये मरीजों को काफी परेशानी हुई. सैकड़ों मरीज बिना इलाज करायें वापस लौट गये. इस दौरान इमरजेंसी सेवा बहाल रही. झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ चतरा शाखा के सचिव डॉ पंकज कुमार ने बताया कि इमरजेंसी सेवा के दौरान 25 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. साथ ही कई मरीजों को अस्पताल में भरती किया गया.
सचिव ने कहा: झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन शाखा चतरा के सचिव ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज किया जा रहा है. सरकार द्वारा जिले में कुल 103 चिकित्सक का पद स्वीकृत किया गया है.
इटखोरी. प्राथमिक सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सक बुधवार को हड़ताल पर चले गये. इससे मरीजों का इलाज नहीं हो सका. ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने आये लोग बिना इलाज कराये लौट गये. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार को लगभग 200 लोग बिना इलाज करायें ही लौटे. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीके गुप्ता ने कहा कि आकस्मिक सेवा की व्यवस्था है. ओपोडी में इलाज नहीं किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement