if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदौरी बांध टूटा, सैकड़ों घरों में घुसा पानी, फसल बरबाद

प्रतापपुर : बभने पंचायत में गंदौरी बांध मंगलवार की रात टूट गया. बांध का पानी 100 से अधिक घरों में घुस जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. घर में रखे खाद्य सामग्री समेत अन्य समान बरबाद हो गये. पीड़ित परिवारों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष […]

प्रतापपुर : बभने पंचायत में गंदौरी बांध मंगलवार की रात टूट गया. बांध का पानी 100 से अधिक घरों में घुस जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. घर में रखे खाद्य सामग्री समेत अन्य समान बरबाद हो गये. पीड़ित परिवारों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष अत्यधिक बारिश हुई . संवेदक व प्रखंड प्रशासन को कई बार इस ओर पहल करने की बात कही गयी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया .
प्रखंड के बभने, आलम नगर, भुइयां टोली, पासवान टोला समेत अन्य टोलों में बांध का काफी पानी आने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. मुखिया गीता देवी के नेतृत्व में बांध को काट कर दूसरी ओर पानी बहाया गया. हालांकि स्थिति गंभीर होने के बार प्रखंड प्रशासन ने हालत का जायजा लिया. इसके अलावा योगियारा पंचायत के दो बांध चेंगनवा बाराकुरवा बांध की स्थिति नाजुक होने पर बांध काट कर पानी बहाया गया. मौके पर बीडीओ विजेंद्र कुमार, सीओ दिनेश गुप्ता, अवर निरीक्षक अनेश्वर सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
इन लोगों के घर व फसल बरबाद हुए: बांध का पानी घुसने से शिव कुमार साव, ईश्वरी भारती, सुदेश पासवान, एतवरु भारती, सुजीत भारती, रतन भारती, महेंद्र भारती, जीत नारायण पासवान का घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं लगभग 100 एकड़ में लगी धान की फसल बरबाद हो गयी.
इससे किसानों को काफी क्षति हुई. बभने के राजकुमार पासवान, सूरज पासवान, बासुदेस साव, उपेंद्र पासवान, सुरेंद्र प्रसाद, कौशर अली, नारायण पासवान, सरयू पासवान समेत कई किसानों की फसल बरबाद हुई. किसानों ने बताया कि फसल बरबाद होने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है. किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें