30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगायी 25 फीट ऊंची दही हांडी

विजेता टीम शिवशक्ति क्लब ने 20 फीट ऊंची मटकी फोड़ कर जीता 5001 रुपये का पुरस्कार चतरा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गुरुवार को राज्य संपोषित उवि प्रांगण में गोविंदा आला रे दही-हांडी/मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका आयोजन द माखन मैन ग्रुप चतरा की ओर से किया गया. इसमें शहर के कुल सात […]

विजेता टीम शिवशक्ति क्लब ने 20 फीट ऊंची मटकी फोड़ कर जीता 5001 रुपये का पुरस्कार
चतरा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गुरुवार को राज्य संपोषित उवि प्रांगण में गोविंदा आला रे दही-हांडी/मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका आयोजन द माखन मैन ग्रुप चतरा की ओर से किया गया. इसमें शहर के कुल सात टीमें शामिल हुई. प्रतियोगिता में शिव शक्ति क्लब बिंड मुहल्ला ने लगातार दूसरी बार मटका फोड़ कर प्रतियोगिता का विजेता बना. 25 फीट की ऊंचाई पर मटका लगाया गया था. पहले व दूसरे राउंड में किसी भी टीम ने मटका नहीं फोडा. इसको देखते हुए ऊंचाई कम कर 20 फीट कर दी गयी. तीसरे राउंट में भी तीन टीम ने प्रयास किया. लेकिन सभी असफल रहें. अंत में शिव शक्ति की टीम ने मटका फोड़ने में सफलता पायी. मुख्य अतिथिके रूप में उपस्थित एसपी अंजनी कुमार झा ने विजेता टीम को नकद स्वरूप 5001 रुपये प्रदान किया.
इससे पूर्व मटका फोड़ प्रतियोगिता का उदघाटन एसपी ने किया. मौके पर एसडीपीओ ज्ञान रंजन, एएसपी अभियान अश्विनी मिश्रा, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक रौशन रंजन, अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक केसरी, आशुतोष कुमार, सचिव हिमांशु कुमार, आदर्श रावत, आशीष कुमार, प्रसेन कुमार सिन्हा, आयुष जैन, ऋषभ केसरी, सत्यम भारद्वाज, अखिलेश कुमार, संरक्षक सुदेश कुमार, प्रणव, आदर्श समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी.
भाग लेनेवाली टीमें : जागृति क्लब दीवाना खाना, नवयुवक संघ दीभा, शिव शक्ति क्लब बिंड मुहल्ला, सूर्या क्लब छठ तालाब, छात्र युवा संघ नगवां, न्यू भारत क्लब केसरी चौक व लाइन मुहल्ला क्लब.
चिकित्सा शिविर लगा: सदर अस्प्ताल की ओर से प्रतियोगिता में चिकित्सा शिविर लगाया गया. प्रतियोगिता में घायल लोगों का उपचार किया गया. मटकी फोड़ने के दौरान कई लोग गिरने के कारण घायल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें