22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुबरी नाला पर बनी पुलिया बही

गिद्धौर : पिछले 20 घंटे से प्रखंड में रूक रूक कर हो रही बारिश से काफी लोग प्रभावित हैं. बारिश से घटेरी, कुबरी, करमाही, चुरियाटांड़ गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. नदी-नालों में पानी का जलस्तर बढ़ने से लोग अपने-अपने घरों में दुबके हैं. सोमवार को कुबरी नाला पर बनी पुलिया बह […]

गिद्धौर : पिछले 20 घंटे से प्रखंड में रूक रूक कर हो रही बारिश से काफी लोग प्रभावित हैं. बारिश से घटेरी, कुबरी, करमाही, चुरियाटांड़ गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
नदी-नालों में पानी का जलस्तर बढ़ने से लोग अपने-अपने घरों में दुबके हैं. सोमवार को कुबरी नाला पर बनी पुलिया बह गयी. इससे लोगों का संपर्क अन्य जगहों से कट गया है. किसान खाद व लोग अपने जरूरत का सामान नहीं ला पा रहे हैं. मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
पंचायत के लोग वर्षों से घटेरी नदी पर पुल निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अबतक लोगों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है. कुबरी नाला पर बने पुलिया से ही लोग बरसात के दिनों में आवागमन करते थे. इस रास्ते थे कुबरी, लोहड़ी, गड़के, पिंडारकोन, करमाही, घटेरी व सरहेता के लोगों का आना-जाना होता था. हालांकि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद इसे लकड़ी और पत्थर डाल कर पैदल आने-जाने लायक बनाया.
फसलों को नुकसान: बारिश से एक ओर जहां गली-चौराहों पर जल-जमाव हो गया है, वहीं दूसरी ओर किसानों के खेतों में लगी सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ है. पिछले एक सप्ताह में हुए दूसरी बार भारी बारिश के कारण टमाटर, मिर्च व अन्य सब्जियों के फसलों को काफी नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें