चतरा : जिले में 70वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ. उपायुक्त संदीप सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद डीसी व एसपी ने परेड का निरीक्षण किया. मौके पर स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों, कई क्षेत्रों में बेहतर कार्य करनेवाले पदाधिकारियों, छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान व देशभक्तों की बदौलत हमें आजादी मिली है. उन्होंने अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन किया.
उपायुक्त ने मनरेगा, इंदिरा आवास, एनआरएलएम, कृषि, कल्याण, मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना, चिकित्सा अनुदान, बिरसा मुंडा आवास, वन अधिकार अधिनियम, अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार से राहत अधिनियम, आय वृद्धि योजना, स्वास्थ्य, सहकारिता, समाज कल्याण, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास कार्य, पेयजल व स्वच्छता विभाग, भवन प्रमंडल, मत्स्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा, भू-अर्जन, आपूर्ति विभाग, नगर पर्षद, शिक्षा, वन प्रमंडल द्वारा किये जा रहे कार्यों की बारी-बारी से बताया. उपायुक्त ने समाज से भटके लोगों को हिंसा का रास्ता छोड़ कर समाज के मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की. कहा कि अच्छे नागरिक बनकर हिंसा को पनपने से रोके और लोकतंत्र को मजबूत करने में सहयोग करें.
इसके अलावा विनय भारती पार्क व समाहरणालय में डीसी, विकास भवन में डीडीसी, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष ममता देवी, पुलिस लाइन में एसपी अंजनी कुमार झा, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ, सांसद सुनील सिंह अपने आवास पर, सदर अस्पताल में सीएस डॉ सिद्धनाथ सिंह समेत सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व प्रतिष्ठानों में झंडोत्तोलन किया गया. इधर, फैंसी मैच में जिला प्रशासन ने नागरिक एकादश को दो गोल से हराया. शाम को प्रशिक्षण हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बेहतर कार्य करनेवाले लोग हुए पुरस्कृत: जिले में बेहतर कार्य करनेवाले पदाधिकारियों को उपायुक्त ने पुरस्कृत किया. सदर एसडीओ नंदकिशोर लाल को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया. डीआरडीए डॉयरेक्टर ज्योत्सना सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी भोला नाथ लागुरी, कोषागार पदाधिकारी अमृता खाखा, डीएलओ भागीरथ प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी अजय वर्मा, बसंत कुमार, परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र कुमार गुप्ता, बिनोद कुमार शामिल हैं.
इसके अलावा मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले जेएनवी के छात्र रितेश कुमार, प्रियाल भारती, नाजरेथ विद्या निकेतन के शगुफी प्रवीण शामिल हैं. प्रभातफेरी में प्रथम पुरस्कार मवि दीभा, द्वितीय डीएवी व तृतीय पुरस्कार नाजरेथ व इंदुमति टिबड़ेवाल विद्यालय को दिया गया. झारखंड राज्य अलग आंदोलन में शामिल लोगों को भी पुरस्कृत किया गया.