Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कल
विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में सुबह 10 बजे से होगा कार्यक्रम चतरा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. यह कार्यक्रम 17 जुलाई को विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में किया जायेगा. कार्यक्रम सुबह दस से शुरू होगा. कार्यक्रम के प्रायोजक जेएसबी इंटर कॉलेज लावालौंग है. छात्रों को डीसी संदीप […]
विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में सुबह 10 बजे से होगा कार्यक्रम
चतरा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. यह कार्यक्रम 17 जुलाई को विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में किया जायेगा. कार्यक्रम सुबह दस से शुरू होगा. कार्यक्रम के प्रायोजक जेएसबी इंटर कॉलेज लावालौंग है.
छात्रों को डीसी संदीप सिंह, एसपी अंजनी कुमार झा समेत कई शिक्षाविदों द्वारा सम्मानित किया जायेगा. खैरका निवासी व विभावि में अर्थशास्त्र की टॉपर प्रेमलता कुमारी, जवाहर नवोदय विद्यालय 10वीं सीबीएसइ के रितेश कुमार, आनंद कुमार, ऋषभ कुमार, प्रियाल भारती, शांति निकेतन मठ एंड मिशन की शालिनी कुमारी, सौरव कुमार, मनीषा कुमारी, इंदुमति टिबड़ेवाल के शमशील रब्बानी, कुमारी चंद्रा वर्मा, नवोदय विद्यालय इंटर साइंस के उज्जवल कुमार सिंह, अभयकांत आर्या, अजय कुमार, कॉमर्स के चिराग आनंद उरांव, प्रकाश भगत व रत्नेश कुमार साव, राज्य संपोषित उवि सिमरिया के सुधीर कुमार, कस्तूरबा के नमनी कुमारी, उवि इचाक खुर्द के सुनिधि प्रिया, किसान उवि डाड़ी के इंद्रदेव कुमार, सचिन कुमार, उवि सलगी के मंटू कुमार, राजकीय अनुसूचित बालिका आवासीय उवि की सुजाता कुमारी, आयुषी कुमारी, उवि नवादा के प्रवीण कुमार, उवि चाडरम रामनाथ यादव, बगरा मोड़ उवि के सुप्रिया रानी, उवि पचमो सकलदीप कुमार, सिमरिया इंटर महाविद्यालय कला संकाय के मो दानिश आरिफ, वाणिज्य में अविनाश कुमार, विज्ञान में अल्पना कुमारी, राज्य संपोषित प्लस टू उवि कला संकाय में माला कुमारी, वाणिज्य में राहुल कुमार, विज्ञान में शुभम कुमार, कस्तूरबा प्सस टू उवि कला में उमा हेरेन, टंडवा प्लस टू के सुनील कुमार, कॉमर्स में प्रताप रंजन, उवि सराढू अश्विनी कुमार, कस्तूबरा उवि के निशु कुमारी, इंटर के सुप्रिया सोनम, टंडवा परियोजना उवि की मुनीता कुमारी, इटखोरी भद्रकाली कॉलेज की पल्लवी कुमारी, राहुल कुमार, कस्तूरबा उवि की सोनिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रोजेक्ट बालिका उवि तनु कुमारी, मधु रानी, केवि उवि सिद्धार्थ कुमार शामिल हैं.
कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल उवि के नागेंद्र यादव, रामनगर उवि की नीता कुमारी, प्लस टू केवि उवि कला की संगीता कुमारी, बीके प्लस टू उवि कला की संगीता कुमारी, उवि मनगड़ा के सुरेंद्र कुमार, उवि जोरी के रितेश कुमार शामिल हैं. वैसे टॉपर विद्यार्थी जिसका नाम उपलब्ध नहीं हो पाया है, वे भी समारोह में भाग ले सकते है. उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा. साथ ही जो छात्र-छात्राएं किसी कारणवश नहीं आ सकते हैं, उनकी जगह अभिभावक या शिक्षक आकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. जिन छात्र-छात्राओं का नाम सूची में छूट गया है वे मोबाइल नंबर 9431168144 व 9572574303 पर संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement