चतरा : कठौतिया बरैनी रोड निवासी मो खालिद उर्फ राजा की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई़ हत्या में शामिल सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी एसपी अनूप बिरथरे ने सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. एसपी ने बताया कि खालिद की हत्या सुनील साव उर्फ लालू, विजय भुइयां, योगेश भुइयां व विनोद भुइयां ने मिलकर की थी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग कठौतिया ढेका गांव के रहनेवाले हैं. एसपी ने कहा कि विजय भुइयां जिस लड़की से प्यार करता था, उसी लड़की से खालिद भी प्रेम करता था. जब इस बात की जानकारी विजय भुइयां को हुई तो दोनों के बीच अनबन होने लगा.
विजय भुइयां ने अपने उक्त साथियों के साथ मिल कर खालिद की हत्या की योजना बनायी और खालिद की हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि हत्या का खुलासा को लेकर एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी के नेतृत्व में टीम बनायी गयी.
सात दिनों के अंदर हत्या का खुलासा कर इसमें शामिल चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी ने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस ने हत्यारों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया.