जामताड़ा : अक्षय तृतीया के अवसर पर स्थानीय मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिये लोगों का तांता लगा रहा. जिले में जामताड़ा व मिहिजाम शहर के अलावा चितरंजन रेल नगरी में अक्षय तृतीया की धूम रही. स्थानीय दुकानदारों में खरीदारी के लिये लोगों की भीड़ लगी रही.
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये दुकानदारों ने खरीदारी पर छूट दे रखा था. चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रयाग राज अग्रवाल ने बाताया कि जिले में करीब 80 आभूषण की दुकान है. उक्त अवसर पर करीब 10 लाख रुपये की खरीदारी का अनुमान है.