Advertisement
मां का दर्शन कर धन्य हुए भक्त
चतरा : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को महागौरी की पूजा की गयी़ पूजा पंडालों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही़ शाम में मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है़ दूर-दूर से लोग मां का दर्शन करने आ रहे हैं. वहीं मंत्र व भजन से पूजा पंडाल व आसपास का […]
चतरा : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को महागौरी की पूजा की गयी़ पूजा पंडालों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही़ शाम में मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है़ दूर-दूर से लोग मां का दर्शन करने आ रहे हैं.
वहीं मंत्र व भजन से पूजा पंडाल व आसपास का क्षेत्र भक्तमय हो गया है़ वहीं सड़क किनारे खिलौने, पोस्टर, मूर्ति आदि की दुकानें सज गयी हैं. शाम में मेन रोड अव्वल मुहल्ला में काली मंदिर से लेकर पेट्रॉल पंप, जतराहीबाग, नगवां चौक में जाम जैसी स्थिति बनी रही. मेले में प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.
चहुंओर बज रहे भक्ति गीत : चतरा.दुर्गा पूजा को लेकर शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया है़ चहुंओर भक्ति गीत सुनायी दे रहे हैं. चलो बुलावा आया है…, शेर पर सवार होके आजा शेरावालिये…, जय माता दी व जय माता दी… जैसे भक्ति गीत बज रहे हैं. पूजा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर में एक से बढ़ कर एक पूजा पंडाल बनाये गये हैं.
रंग-बिरंगी लाइट से पूरा शहर जगमगा रहा है़ पूजा को लेकर शहर के सभी पूजा पंडाल व चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है़ं
टंडवा. प्रखंड में पूजा पंडालों के पट खुलते ही मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सेरनदाग में पूजा पंडाल का उदघाटन एसपी एसके झा ने किया़ उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से बुराई दूर होती है और समाज को अच्छे कर्म करने का संदेश मिलता है़ दूसरी ओर टंडवा बाजार टांड़, गाड़ीलौंग, चट्टी गाड़ीलौंग, राहम, बरकुटे, सराढ़ू, सेरनदाग, खधैया, धनगडा आदि जगहों पर धूमधाम से पूजा की जा रही है़
कुंदा. शारदीय नावरात्र के आठवें दिन मंगलवार को महागौरी की पूजा की गयी़ पूजा को लेकर प्रखंड में चहुंओर भक्ति का माहौल बना हुआ है़ बाजारों में रौनक बढ़ गयी है़ पूजा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है़ बेसरा, सिकीदाग, कोलकोले व बहेराडीह में भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है़
सिमरिया़ प्रखंड में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की जा रही है़ चहुंओर भक्ति गीत सुनायी दे रहे हैं.पूजा पंडालों में सुबह शाम आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सिमरिया, पुराना अखाड़ा, बाजार टांड़, बेलगड्डा, डांडी, पुंडरा, देल्हो व जांगी में मां दुर्गा की पूजा हो रही है़ पूजा पंडालों के आस-पास आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.
हंटरगंज.प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित देवी मंडप, नावाडीह, नागर, गोसाइडीह, डुमरिया व एकतारा में पूजा पंडाल को आकर्षक रूप से सजाया गया है़ एसएससी क्लब हंटरगंज पूजा समिति की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया़ पूजा को सफल बनाने में समिति के पवन रजक, संतोष कुमार, राजा गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, प्रभात चौरसिया आदि लगे हैं.
पत्थलगड्डा. प्रखंड में दुर्गा पूजा को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है़ पत्थलगड्डा, नावाडीह, नोनगांव आदि दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल बनाया गया है़ पत्थलगड्डा में मां दुर्गा की चलंत प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है़ महाअष्टमी के मौके पर सुभाष चौक में जागरण का आयोजन किया गया़ सुबह में मां की पूजा-अर्चना व संध्या में महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement